trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02685386
Home >>Zee Salaam ख़बरें

उत्तराखंड में 83 मदरसों के बाद कोटद्वार में एक और मदरसे पर लगा ताला

Madrasa News: उत्तराखंड में कथित तौर पर मदरसों को अवैध बताकर सील करने की कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन किसी न किसी मदरसों को गैर कानूनी बता कर बंद कर दिया जा रहा है. इस बीच मंगलवार 18 फरवरी को एक और मदरसे को सील कर दिया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके के लोग घबराए हुए है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.  

Advertisement
उत्तराखंड में 83 मदरसों के बाद कोटद्वार में एक और मदरसे पर लगा ताला
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 18, 2025, 08:51 PM IST
Share

Madrasa News: उत्तराखंड में लगातार मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पिछले कुछ महीनों में मदरसों के खिलाफ कार्रवाई में खास तेजी देखने को मिला रही है. इसी बीच खबर है कि उत्तराखंड के कोटद्वार के ग्रास्टनगंज इलाके में कथित अवैध मदरसों को स्थानीय प्रशासन ने सील कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मंच गया है. 

दरअसल, उत्तराखंड में बीजेपी की शासन में पुष्कर सिंह धामी की सदारत वाली सरकार है. धामी कथित अवैध मदरसों और मजारों को लेकर सख्त रवैया अपनाए हुए हैं. पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने पिछले कुछ सालों से इलिगल मदरसों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन गुजिश्ता कुछ महीनों से इन कार्रवाईयों में खासा तेजी देखने को मिला रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन को सूबे में तमाम मदरसों की वैधता की जांच करने का निर्देश दिया है. इसी अभियान के तहत 18 मार्च यानी आज उत्तराखंड के कोटद्वार के ग्रास्टनगंज इलाके में एक कथित अवैध मदरसों को वहां की प्रशासन ने सील कर दिया है.

इस कार्रवाई पर कोटद्वार के एसडीएम सोहन लाल सैनी ने कहा है कि कई विभागों की टीम के साथ उस मदरसे की निरिक्षण की गई है. जांच में ग्रास्टनगंज की मदरसा को अवैध पाया गया. इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते उस मदरसे को सील कर दिया गया है. जिले के एसडीएम ने कहा कि यह अभियान पूरे सूबे में नियमों का पालन न करने वाले मदरसों पर नकेल कसने के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रास्टनगंज के उस मदरसे में जरूरी दस्तावेज और इजाज़त नहीं मिली थी. यही वजह है कि प्रशासन ने ग्रास्टनगंज के एक मदरसे को सील कर दिया है.

 

 अफसरों का कहना है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जाएगी. बता दें कि उत्तराखंड के कोटद्वार में यह कार्रवाई उस बड़े प्लान का हिस्सा है, जिसके तहत पूरे सूबे में अवैध मदरसों की जांच की जा रही है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी गैरकानूनी गतिविधि से दूर रहें. इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है और लोग प्रशासन के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं.

Read More
{}{}