trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02702926
Home >>Zee Salaam ख़बरें

तीन तलाक पीड़िता शायरा बानो पर मेहरबान हुई उत्तराखंड सरकार, दिया ये बड़ा पद

Uttrakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने राज्य में तीन साल पूरे होने पर पीएम मोदी को शुक्रियाअदा किया है. उन्होंने उत्तराखंड की उन्नति और तरक्की के लिए पीएम मोदी को क्रेडिट दिया है. इस खास मौके पर धामी ने साइरा बानो को उत्तराखंड महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.  

Advertisement
तीन तलाक पीड़िता शायरा बानो पर मेहरबान हुई उत्तराखंड सरकार, दिया ये बड़ा पद
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 02, 2025, 11:21 AM IST
Share

Uttrakhand News:  तीन तलाख मामले की फैम रही साइरा बानो को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. साइरा बानो ने ऊधम सिंह नगर के काशीपुर की रहने वाली है. 

आपको बता दें कि साइरा बानो 2017 में उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अरजी दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में साइरा बानो के हक में फैसला सुनाया था, जिसके बाद 2018 में मोदी सरकार ने तीन तलाक पर कानून बनाया और इसमें मुल्जिम को जेल भेजने का प्रावधान किया.

सीएम धामी ने पीएम मोदी को किया धन्यवाद  
इस ऐलान से पहले  मंगलवार यानी कि 1 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपनी राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार और शुक्रियाअदा किया है.  
धामी ने सोशल मीडिया के "एक्स" प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री का शुक्रियाअदा करते हुए लिखा, "पीएम मोदी के नेतृत्व, मार्गदर्शन और उत्तराखंड के प्रति उनके खास लगाव के वजह से आज राज्य नए तरक्की की बुलंदियों को छू रहा है.  

सीएम धामी ने लिखा  
मुख्यमंत्री धामी ने पोस्ट में लिखा, "हमारी सरकार के तीन साल खिदमत, सुशासन और तरक्की को समर्पित रहे हैं. इस खास मौके पर मैं उत्तराखंड के सभी आवाम की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं. आपके कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन और उत्तराखंड के प्रति खास तवज्जों के वजह से हमारा राज्य तरक्की के नए आयाम स्थापित कर रहा है."  

सभी सेक्टर में काम करने की कोशिश 
उन्होंने आगे लिखा कि राज्य सरकार शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा, गाड़ियो और पर्यटन के साथ बाकी सभी इलाकों में उत्तराखंड को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने के लिए ठोस कदम उठा रही है.  

पीएम मोदी का धन्यवाद; धामी 
सीएम धामी ने कहा है कि मोदी सरकार "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" के मंत्र पर काम करके उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए बंधा हुआ है. हमारी सरकार उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए दिन-रात आवाम की सेवा में दिल से काम कर रही है. आपके अल्फाज और भाषण हमें और बेहतर काम करने के लिए हौसला देते हैं. साथ ही लिखा, "प्रधानमंत्री जी, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!."

Read More
{}{}