Uttarakhand Madrasa News: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है. यहां भी दूसरे बीजेपी शासित राज्यों की तरह कथित अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में उत्तारखंड के हरिद्वार में 3 मदरसों को प्रशासन सील कर दिया. प्रशासन का कहना है कि यह मदरसें अवैध हैं.
उत्तराखंड के तहसील हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में स्थानिय प्रशासन ने शुक्रावार 20 जून यानी आज 3 कथित अवैध मदरसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया है. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. प्रशासन का दावा है कि ये तीनों मदरसें बिना किसी लीगल अनुमति और पंजीकरण के संचालित हो रहे थे.
इस मामले की जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसडीएम जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई जिला प्रशासन के निर्देश पर की गई है. उन्होंने कहा कि मदरसें की जांच के दौरान पाया गया कि ये 3 मदरसे बिना किसी अधिकृत अनुमति और बिना मान्यता के चल रहे थे.
कार्रवाई से पहले दी गई थी, नोटिस
एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि सीलिंग की कार्रवाई से पहले नोटिस दिए गए थे, जवाब न मिलने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा समेत कई संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. मदरसों के बाहर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे किसी प्रकार से कानून व्यवस्था की समस्या नही उत्तपन्न हुई.
CM पुष्कर सिंह धामी ने दी है बड़ी ऑर्डर
एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही के आदेशों दिए हैं. उन्होंने काह कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मिले निर्देशों के मुताबिक इन मदरसों की छापेमारी कर के जांच की गई. इस दौरान तीन मदरसों– कासमिया दावत उल उलूम निकट अबरार मस्जिद सेक्टर 6 गुज्जर बस्ती गैंडीखाता, इमदादिया दारूल उलूम निकट आयसा मस्जिद सेक्टर 8 गुज्जर बस्ती गैंडीखाता, जामिया इस्लामिया गुजरान कालागढ़ बस्ती गुज्जर बस्ती गैंडीखाता को सीज किया गया.