trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02109858
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Valentine Day 2024: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को इस तरह से करें विश

Valentine Day 2024: वैलेंटाइन डे प्यार का सम्मान करने के लिए 14 फरवरी को दुनिया भर में मनाया जाने वाला एक बहुत बड़ा दिन है.   

Advertisement
Valentine Day 2024: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को इस तरह से करें विश
Sanskriti Jaipuria|Updated: Feb 14, 2024, 11:01 AM IST
Share

Valentine Day 2024: रोज़ डे के बाद प्रपोज़ डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और आख़िर में वैलेंटाइन डे आता है. यह सिर्फ गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिए नहीं है; यह आपकी पत्नी के साथ बंधन सहित सभी रिश्तों को संजोने का समय है. उनके प्रति अपना प्यार और प्रशंसा दिखाने का यह अवसर लें! अपनी पत्नी को प्यार और सम्मान का एहसास कराने के लिए, यहां साझा करने के लिए कुछ आनंददायक  शुभकामनाएं, संदेश हैं.

Valentine Day 2024: वैलेंटाइन डे विश

अरमान कितने भी हों, आरजू तुम ही हो,

गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,

ख्वाब कोई भी हो, उसमें तुम ही हो!

Happy Valentine's Day

लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं वो एक चांद का टुकड़ा है,

पर मैं कहता हूं कि मैं जिसे प्यार करता हूं चांद उसका एक टुकड़ा है.

Happy Valentine's Day...

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,

जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,

यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,

तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं.

Happy Valentine's Day...

तुम्हारे आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत,

दिल में बसाई है मैंने बस तुम्हारी ही सूरत,

कभी भी नहीं जाना दूर मुझसे भूलकर भी,

क्योंकि मुझे हर कदम पर है तेरी काफी जरूरत.

Happy Valentine's Day...

तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बहार लाई थी,

हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,

लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,

हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी.

Happy Valentine's Day...

Read More
{}{}