trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02684616
Home >>Zee Salaam ख़बरें

अलीगढ का हरिगढ़ नाम रखे जाने की मांग; हाईवे पर लगाया पोस्टर

Aligarh: उत्तर प्रदेश के रास्ते पर पोस्टर लगाकर मांग की गई है कि अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखा जाए. जिसका एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. व्यक्ति अलीगढ़ की तख्ती पर हरिगढ़ का पोस्टर लगा रहा है.   

Advertisement
अलीगढ का हरिगढ़ नाम रखे जाने की मांग; हाईवे पर लगाया पोस्टर
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 18, 2025, 12:53 PM IST
Share

Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का विवादों से पुराना रिश्ता है. कभी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर बहस में बनी रहती है तो कभी सियासतदानों के बयानों के वजह से सुर्खियों में रहती है. 
अब ऐसा ही कुछ एक और मामला सामने आया है, जिसमें अलीगढ़ के नाम को बदलकर हरिगढ़ रखने का मुतालबा किया जा रहा है. दराअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियों तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें  एक नौजवान द्वारा अलीगढ़ के राष्ट्रीय मार्ग यानी कि नेशनल हाएवे पर एक पोस्टर लगाया जा रहा है. वायरल वीडियों में अलीगढ़ नाम की तख्ती के ऊपर हरिगढ़ का पोस्टर लगाया जा रहा है. साथ ही इस वीडियों में एक और नौजवान भी मौजूद है जो दूसरे समुदाए के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है.
 
अलीगढ़ के जगह हरिगढ़
वायरल वीडियों अलीगढ़ के NH43 हाईवे का है, जहां दोनो लड़कों द्वारा पोस्टर लगाया जा रहा है और दूसरे समुदाय के बारे में  आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है. यह हरकते करते हुए उन दोनों का वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लड़कों ने हाइवे पर हरिगढ़ का पोस्टर लगाया है, जिसमें पहले अलीगढ़ लिखा हुआ था. 

                 pic.twitter.com/eC97qEqs77

हाईवे 34 पर भी लगाया था पोस्टर 
साथ ही वायरल वीडियों में लड़को ने कहा है, "हम तमाम लोगों से यह अपील करते है कि वह इस वीडियों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे." लड़को ने वीडियों में अलीगढ़ को दोबारा हरीगढ़ करने की अपील की, जिसमें पहले मुगलों ने बदल दिया था. मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर पोस्टर लगाने वाले लड़के का नाम अवनीश सैनी है. वह लड़का  बेगम बाग के थाना क्वार्सी का रहने वाला है. इससे पहले भी व्यक्ति ने नेशनल हाईवे 34 पर भी हरिगढ़ का पोस्टर लगाया था. 

जल्द ही कानूनी कार्रवाई
इस पूरे मामले में अलीगढ़ की पुलिस का कहना है कि वीडियों उनके पास पहुंच चुकी है और वह इसकी जांच कर रहे हैं. वह जानने की कोशिश कर रहे है कि वीडियो किसने बनाया और यह किस थाना क्षेत्र का है. वायरल वीडियों के ही आधार पर नौजवान की पहचान की जा रही है, और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

Read More
{}{}