trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02371178
Home >>Zee Salaam ख़बरें

विनेश फोगाट ने रचा इतिहास; दुनिया की नबंर-1 खिलाड़ी को चटाई धूल, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने विश्व की नंबर वन खिलाड़ी  को हराकर दुनिया चौंका दिया है. उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की पहलवान युई सुसाकी को रोमांचक अंदाज में धूल चटाई. अब विनेश पदक से सिर्फ एक कदम दूर है.    

Advertisement
विनेश फोगाट ने रचा इतिहास;  दुनिया की नबंर-1 खिलाड़ी को चटाई धूल, सेमीफाइनल में बनाई जगह
Md Amjad Shoab|Updated: Aug 06, 2024, 05:03 PM IST
Share

Vinesh Phogat Olympics 2024: भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने चार बार की विश्व चैंपियन और मौजूदा स्वर्ण पदक विजेता जापान की युई सुसाकी को अंकों के आधार पर हराकर दुनिया को चौंका दिया है. विनेश ने 50 कीग्रा. वर्ग में जापानी पहलावन को 3-2 से रोमांच अंदाज में धूल चटाकर  क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

विनेश की यह बहुत बड़ी जीत है क्योंकि उन्होंने जापान की ओलंपिक चैंपियन और नंबर 1 खिलाड़ी को ही हीं बल्कि अपने करियर में कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हारने वाली सुसाकी को हराया है. विनेश ने सुसाकी को हराने के बाद यूक्रेन की उकसाना लिवाच को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारतीय एथलीट अब वो मेडल से बस एक कदम दूर हैं.

आखिरी पांच सेकंड में विनेश ने दिखाया दम
यह सुसाकी की अपने इंटरनेशनल करियर में पहली हार है.  निष्क्रियता के कारण पेनल्टी अंक गंवाने के बाद 0-2 से पीछे चल रहे भारतीय पहलवान ने आखिरी पांच सेकंड में शानदार वापसी की और तीन अंक हासिल करके सुसाकी को 3-2 से हरा दिया. विनेश अपने पिछले दो ओलंपिक मुकाबलों में पदक जीतने में असफल रही थीं, लेकिन इस बार ओलिंपका में सतर्क शुरुआत की. 

बृजभूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए वे काफी समय तक मैट से दूर रहीं
29 साल की विनेश ने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाली महिला एथलीटों में शामिल थीं. बृजभूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए वे काफी समय तक मैट से दूर रहीं.

Read More
{}{}