trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02530053
Home >>Zee Salaam ख़बरें

संभल हिंसा; मस्जिद सर्वे पर हुआ बवाल; अब जिले में बाहरी लोगों की एंट्री पर लगी पाबंदी

Sambhal Violence: संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर बवाल हो गया है. हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई है 20 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. विवाद को बढ़ता देख प्रशाशन ने जिले में बाहरी लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी है.

Advertisement
संभल हिंसा; मस्जिद सर्वे पर हुआ बवाल; अब जिले में बाहरी लोगों की एंट्री पर लगी पाबंदी
Siraj Mahi|Updated: Nov 25, 2024, 10:41 AM IST
Share

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के जिला संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ. बवाल के बाद कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं. संभल में एक दिसंबर तक बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. आदेश के मुताबिक जिले में बाहरी शख्स, सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि के प्रवेश पर लगाई रोक लगा दी गई है. प्रशासन ने अतिसंवेदनशील स्थिति को देखते हुए ये कदम उठाया है. 

20 पुलिसकर्मी घायल
जानकारी के मुताबिक हिंसा और पथराव के बाद उपद्रवियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. हिंसा में चार युवकों की मौत हो गई है और पत्थरबाजी की घटना में 20 पुलिसकर्मी घायल हैं. जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और साथ ही सभी स्कूल बंद भी किए गए हैं. दो महिलाओं सहित 21 लोग हिरासत में लिए गए हैं. सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है. 

भीड़ के साथ टकराव
संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. दरअसल 23 नवंबर को रविवार सुबह संभल जिले में शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुंची टीम के साथ भीड़ का टकराव हो गया. इस दरमियान पत्थरबाजी की भी खबर है. इस घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया. स्थिति को काबू करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े गए.

यह भी पढ़ें: Sambhal Violence Update: संभल में कैसे शुरू हुई हिंसा, और अब तक क्या हुई कार्रवाई?

मस्जिद पर मंदिर का दावा
यह सर्वेक्षण अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा संभल के सिविल जज की अदालत में याचिका दायर करने के कुछ दिनों बाद किया गया है, जिसमें दावा किया गया था कि शाही जामा मस्जिद एक मंदिर की जगह पर खड़ी है. हिंदू पक्ष का दावा है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है. इसी को लेकर रविवार सुबह साढ़े सात बजे से सर्वे का काम किया जा रहा था. इसी बीच मस्जिद के बाहर भीड़ जमा होने लगी और सर्वे के विरोध में हंगामा शुरू हो गया.

मस्जि का सर्वे हुआ
अधिकारियों ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश जरूर की लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस की टीम को निशाना बनाते हुए पथराव शुरू कर दिया. हिंदू पक्ष की ओर से जामा मस्जिद को अदालत में हरिहर मंदिर का दावा किए जाने के बाद कोर्ट ने सर्वे के आदेश दिए थे. मस्जिद में 19 नवंबर की रात को सर्वे हुआ था और रविवार को फिर सर्वे करने के लिए टीम मस्जिद पहुंची थी. इस सर्वे के लिए मस्जिद कमेटी ने भी अपनी सहमति दी है और दोनों पक्ष की मौजूदगी में मस्जिद का सर्वे किया गया.

Read More
{}{}