Syria News: सीरिया में मोहम्मद जुलानी की अगुवाई में हयात तहरीर अल-शाम (HTS) की अंतरिम सरकार है. HTS ने हाल ही बंदूक के सहारे सीरिया की सत्ता को अपने हाथों में ली है, लेकिन एक बार फिर से सीरिया में गृहयुद्ध होने का खतरा बढ़ गया है. दक्षिणी सीरिया के सुवेदा इलाके में ड्रज कबीले और HTS के लड़ाकों के बीच खूनी संघर्ष हो रहा है. इस संघर्ष में अबतक 37 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा घायल हो गए हैं. चिंता की बात यह है कि इस संघर्ष में सीधे तौर पर इजरायल की एंट्री हो गई है. इजरायल ने HTS लड़ाकों के टैंकों पर बमबारी की है. जानकारों का मानना है कि सीरिया में मौजूद ड्रज़ कबीला इजरायल का समर्थन करताह है और इजरायल का वाफादार है. इसीलिए इजरायल इस कबिले के खिलाफ कोई हमला बर्दाश्त नहीं कर रहा है.
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सीरिया में HTS लड़ाकों के टैंकों पर हमले की घटना को सही बताया है और इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि इजरायल किसी भी कीमत पर सीरिया में ड्रज़ कबीले को नुकसान नहीं पहुंचने देगा. इजरायल काट्ज ने आगे कहा कि IDF ने सीरिया के मिलिट्री ठिकानों पर हमला करके सीरिया की शासन को साफ संदेश और चेतावनी दी है कि इजरायल ड्रज़ कबीले को नुकसान नहीं पहुंचने देगा. सीरिया में ड्रज़ एक माइनॉरिटी कबिला है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते सोमवार को ड्रज़ समुदाय और HTS लड़ाकों के बीच दक्षिणी सीरिया के सुवेदा इलाके में झड़प हुई, जिसके बाद सीरियाई शासन ने सुवेदा इलाके की ओर HTS लड़ाके को टैंक के साथ रवाना कर दिया, ताकि हालात को काबू में किया जा सके. इस दौरान इजारायली सेना ने HTS के टैंको पर बमबारी कर दी. IDF का कहना है कि "दक्षिणी सीरिया में इन टैंकों की मौजूदगी इज़राइल राज्य के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. IDF ने आगे कहा कि वह "दक्षिणी सीरिया में किसी भी सैन्य खतरे को बर्दाश्त नहीं करेगा और संभावित खतरे के खिलाफ कार्रवाई करेगा. बता दें कि दक्षिणी सीरिया से इजरायल की सीमा लगती है.