trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02649527
Home >>Zee Salaam ख़बरें

ऐश्वर्या राय के मशहूर गाने पर पाकिस्तानी ने लगाए ठुमके, वीडियो देख जल गए यूजर्स

Viral Video: लाहौर के डांस आर्टिस्ट अहसान रजा हमेशा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने डांस वीडियो अपलोड करते रहते हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन के मशहूर गाने निंबूड़ा निंबूड़ा पर डांस कर उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स को आकर्षित किया है. 

Advertisement
ऐश्वर्या राय के मशहूर गाने पर पाकिस्तानी ने लगाए ठुमके, वीडियो देख जल गए यूजर्स
Zee Salaam Web Desk|Updated: Feb 17, 2025, 12:57 PM IST
Share

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इसी बीच एक पाकिस्तानी शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. दरअसल, पाकिस्तानी शख्स ने ऐश्वर्या राय बच्चन के मशहूर गाने निंबूड़ा निंबूड़ा पर डांस किया है. डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने जमकर मजे लिए हैं. 

दरअसल, लाहौर के डांस आर्टिस्ट अहसान रजा हमेशा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने डांस वीडियो अपलोड करते रहते हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन के मशहूर गाने निंबूड़ा निंबूड़ा पर डांस कर उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स को आकर्षित किया है. लोग वीडियो को देख रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने डांस आर्टिस्ट अहसान रजा का मजाक भी उड़ाया.

वीडियो में क्या है?
लाहौर के डांस आर्टिस्ट अहसान रजा मैरून पठानी कुर्ता-पायजामा पहने हुए हैं और 1999 में आई बॉलीवुड की हिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने की धुनों पर सहजता से डांस किया. उनके सहज हाव-भाव और तीखे फुटवर्क ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, कई लोगों ने कहा कि उन्होंने ऐश्वर्या राय के शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा न्याय किया है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर की तारीफ
सोशल मीडिया यूजर्स ने इसका समर्थन किया. एक यूजर ने कहा, "मैंने ऑनलाइन अब तक जो भी बेहतरीन प्रदर्शन देखे हैं, उनमें से यह एक है", जबकि दूसरे ने कहा, "आप कितने शानदार डांसर हैं!" एक और यूजर्स ने कहा, "मैंने इतना सहज और सूक्ष्म नृत्य कभी नहीं देखा," जबकि दूसरे ने पूछा, "इस वीडियो को दो बार से ज़्यादा किसने देखा है?"

मशहूर गानों में से एक हैं निंबूड़ा निंबूड़ा गाना
निंबूड़ा निंबूड़ा बॉलीवुड के सबसे मशहूर गानों में से एक है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन का प्रदर्शन आज भी प्रशंसकों के दिमाग में ताज़ा है. 

लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.

Read More
{}{}