trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02219572
Home >>Zee Salaam ख़बरें

मद्रास हाईकोर्ट से वक्फ बोर्ड को लगा झटका, 2010 के संशोधन को दिया असंवैधानिक करार, जानें पूरा मामला

Tamil Nadu Waqf Board: तमिलनाडु ने सिफारिश के बाद 2010 में संशोधन लाया, लेकिन कई दूसरे राज्यों ने ऐसा नहीं किया. अतिक्रमण हटाने में पूरे देश में एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए संसद ने 2013 में वक्फ अधिनियम में संशोधन किया था.

Advertisement
मद्रास हाईकोर्ट से वक्फ बोर्ड को लगा झटका, 2010 के संशोधन को दिया असंवैधानिक करार, जानें पूरा मामला
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 24, 2024, 06:12 PM IST
Share

Tamil Nadu Waqf Board: मद्रास हाईकोर्ट ने साल 2010 के उस संशोधन को असंवैधानिक करार दिया है, जिसमें वक्फ बोर्ड संपत्तियों को तमिलनाडु सार्वजनिक कैंपस (अनधिकृत कब्जाधारियों की बेदखली) अधिनियम 1976 के दायरे में लाया गया था. इस संशोधन ने तमिलनाडु वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को संपदा अधिकारी के रूप में अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने का आदेश देने का अधिकार दिया था.

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय वी गंगापुरवाला और जस्टिस डी भरत चक्रवर्ती की मद्रास हाईकोर्ट की पीठ ने बुधवार को राज्य विधानसभा के जरिए 2010 में किए गए संशोधन को 1995 के वक्फ अधिनियम के खिलाफ घोषित किया.

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि वक्फ अधिनियम 1995 एक केंद्रीय कानून है. न्यायाधीशों ने माना कि वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण करने वालों को सिर्फ साल 2013 में केंद्रीय कानून में किए गए संशोधन के मुताबिक, गठित वक्फ न्यायाधिकरणों के जरिए ही बेदखल किया जा सकता है. पीठ ने राज्य सरकार की इस दलील को मानने से इनकार कर दिया कि तमिलनाडु वक्फ बोर्ड के सीईओ को बेदखली का आदेश देने का विकल्प दिए जाने से राज्य कानून के साथ-साथ केंद्रीय कानून भी सह-अस्तित्व में रह सकता है.

लोगों के फायदे के लिए थी ये संपत्तियां-कोर्ट
पीठ ने कहा कि वक्फ अधिनियम, 1995 के मूल प्रावधान वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण या अवैध कब्जे से निपटने के लिए पर्याप्त सख्त नहीं थे. इसलिए, सच्चर कमेटी ने सिफारिश की कि पब्लिक परिसर (अनधिकृत कब्जेदारों की बेदखली) अधिनियम, 1971 को वक्फ संपत्तियों पर भी लागू किया जाना चाहिए, क्योंकि ये संपत्तियां भी बड़े पैमाने पर जनता के फायदे के लिए थीं.

तमिलनाडु सरकार ने 2010 में किया था संसोधन
हालांकि, तमिलनाडु ने सिफारिश के बाद 2010 में संशोधन लाया, लेकिन कई दूसरे राज्यों ने ऐसा नहीं किया. अतिक्रमण हटाने में पूरे देश में एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए संसद ने 2013 में वक्फ अधिनियम में संशोधन किया था. साल 2013 के संशोधन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वक्फ संपत्तियों के अतिक्रमणकारियों को सिर्फ केंद्रीय अधिनियम के तहत निर्धारित प्रक्रियाओं के मुताबिक ही बेदखल किया जा सकता है.  

Read More
{}{}