trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02048769
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Weather Report: उत्तर भारत में ऐसा रहने वाला है मौसम; कई जगहों पर होगी बारिश; जानें आपके यहां का हाल

Weather Report: आईएमडी ने आने वाले दिनों में उत्तर भारत के राज्यों का मौसम का हाल बताया है. कई जगहों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है, वहीं कई जगहों में तापमान बढ़ सकता है.

Advertisement
Weather Report: उत्तर भारत में ऐसा रहने वाला है मौसम; कई जगहों पर होगी बारिश; जानें आपके यहां का हाल
Sami Siddiqui |Updated: Jan 08, 2024, 07:43 AM IST
Share

Weather Report: उत्तर भारत में पहले के मुकाबले अब कम ठंड देखने को मिलेगी. कई जगहों पर सूरज निकलने वाला है और अधिकतम तापमान 18.8 C रहने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार को कहा कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अगले हफ्ते की पहली छमाही में ठंड को कम करने में मदद करेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए अलग से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में घना कोहरा रह सकता है.

मौसम विभाग क्या है कहना?

 आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा,"ऊपरी स्तर का कोहरा आखिरकार आज छंट गया, यही अहम वजह है कि दिल्ली में कई दिनों में सूरज की पहली किरणें देखी गईं. ऊपरी स्तर का कोहरा आमतौर पर सूरज की रोशनी को घुसने नहीं करने देता है, जिससे दिन में ठंड के हालात पैदा हो जाते हैं." 

मौदानी इलाकों में ठंड होगी कम

उम्मीद की जा रही है कि ठंड में कमी देखने को मिल सकती है. उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों के ज्यादातर हिस्सों से ठंड की स्थिति कम होने की संभावना है. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ सोमवार और मंगलवार को हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बारिश ला सकता है.

दिल्ली में मंगलवार को बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग ने जानकारी दी, "पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और मंगलवार को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है.” पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है”. 

आईएमडी के अधिकारियों ने यह भी कहा, "बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, सुबह में हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा. यह गुरुवार तक साफ हो सकता है और आसमान ज्यादातर साफ रहेगा.”

क्या रहेगा आपके राज्यों का हाल?

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में न्यूनतम तापमान 6-9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में और पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में यह सामान्य से 1-3 डिग्री सेल्सियस ऊपर है, और पूर्वी उत्तर, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई हिस्सों में सामान्य से 4-7 डिग्री सेल्सियस ऊपर है. रविवार को मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस पूर्वी राजस्थान के अलवर में दर्ज किया गया था.

Read More
{}{}