trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02691515
Home >>Zee Salaam ख़बरें

West Bengal News: मालदा में भीषण सड़क हादसा, तीन मुस्लिम दोस्तों की मौत

Malda Road Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के मिरिक इलाके में 22 मार्च को एक एमयूवी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और नौ दूसरे घायल हो गए थे. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Advertisement
West Bengal News: मालदा में भीषण सड़क हादसा, तीन मुस्लिम दोस्तों की मौत
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 23, 2025, 07:45 PM IST
Share

Malda Road Accident: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में वैष्णवनगर थाना इलाके के 18 मील इलाके में आज यानी 23 मार्च को सड़क दुर्घटना में तीन दोस्तों की मौत हो गई. यह घटना सुबह करीब 10 बजे नेशनल हाईवे पर उस समय हुई, जब वे बाइक से फरक्का से मेहरपुर की तरफ जा रहे थे. मृतकों की पहचान साबिर आलम (24), रमजान शेख (19) और सादिकतुल इस्लाम (20) के रूप में हुई है. ये तीनों मोथाबाड़ी थाना क्षेत्र के मेहरपुर इलाके के नयापुर के निवासी हैं.

पारिवारिक जराए के मुताबिक, साबिर आलम केरल में काम करने गया था. वह केरल से तीन दिन पहले घर लौटने के लिए ट्रेन से रवाना हुआ था. रमजान और सादिकतुल बाइक लेकर साबिर को फरक्का स्टेशन से लेने गए थे लेकिन घर वापस आते समय उनका एक्सीडेंट हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

22 मार्च को खाई में गिरी गाड़ी
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के मिरिक इलाके में 22 मार्च को एक एमयूवी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और नौ दूसरे घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया था कि पर्यटकों को सुखियापोखरी से सिलीगुड़ी ले जा रहा एक वाहन गयाबाड़ी में हादसे का शिकार हो गया था. संदेह है कि पहाड़ी सड़क पर तेज मोड़ पर वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा था. 

दो लोगों को किया मृत घोषित
स्थानीय लोगों ने पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमों के साथ मिलकर यात्रियों को बचाने में मदद की थी. घायलों को इलाज के लिए फौरन अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया था. हालांकि, गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को सिलीगुड़ी स्थित नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था.

टायर फटने से हादसा
वहीं, 21 मार्च को कोलकाता में हुगली नदी पर बने फ्लाईओवर पर टायर फटने के कारण कपड़े ले जा रहा एक छोटा मालवाहक ट्रक पलटकर पुल से नीचे गिर गया था. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी और दो दूसरे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 

Read More
{}{}