trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02604400
Home >>Zee Salaam ख़बरें

West Bengal News: मालदा में मुस्लिम सब्जी वाले की पीट-पीटकर हत्या; इलाके में तनाव

Muslim vegetable seller was beaten to death : मगरबी बंगाल के मालदा जिले में एक साप्ताहिक बाज़ार में दुकान लगाने के लिए हुए झगड़े के बाद दो नौजवानों ने एक बूढ़े मुस्लिम सब्जी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या की दी है. घटना के बाद से दोनों मुलजिम फरार हैं, लेकिन इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.

Advertisement
West Bengal News: मालदा में मुस्लिम सब्जी वाले की पीट-पीटकर हत्या; इलाके में तनाव
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 16, 2025, 09:13 PM IST
Share

मालदा:  मगरबी बंगाल में गुजिश्ता दिनों पार्षद हत्याकांड मामले में तृणमूल कांग्रेस का पार्टी कार्यकर्ता और इस  हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी भी लापता है, पुलिस उसका पता लगाने में पूरी तरह नाकाम रही है. इस बीच, मालदा बाजार में सब्जी की दुकानों पर सप्लाई को लेकर हुए झगड़े में एक मुस्लिम शख्स की पीटकर हत्या कर दी गई. इस हादसे के बाद से मालदा के रत्वा में समसी साप्ताहिक बाजार और इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.  इस हादसे के बाद समसी चौकी पुलिस ने घटना स्थल से मकतूल की लाश बरामद कर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.  इस मामले में मृतक के परिवार ने दो मुलजिमों  के खिलाफ समसी चौकी पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस के मुताबिक  मृतक का नाम मुस्लिम है और उसकी उम्र लगभग 75 साल बताई जा रही है. वह मालदा के रतवा थाना इलाके के देवीपुर का निवासी है. गुरुवार को समसी बाज़ार में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में मुल्कभर के विभिन्न हिस्सों से दुकानदार जुटते हैं. बाजार में दुकानें दिनभर सजी रहती हैं. इसी बाज़ार में मुस्लिम नाम का एक व्यक्ति सब्ज़ियाँ बेचता है. सब्जी की दुकान लगाने को लेकर अन्य सब्जी विक्रेताओं से उसकी हाथापाई हो गई थी. बताया जा रहा है कि इस झगड़े में रूहल और खेलटू नाम के दो युवकों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर  बुजुर्ग सब्जी विक्रेता की छाती पर वार किया था, जिससे वो अचेत हो गया. बूढ़ा आदमी ज़मीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. उसे तुरंत सिमसी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

इस हादसे के बाद से दोनों मुलजिम फरार बताये जा रहे हैं. लेकिन घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव है. पुलिस मुलजिमों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है. फिलहाल सरकार की तरफ से मारे गए शख्स के खानदान के लिए किसी तरह के मुआवजे का ऐलान नहीं किया गया है. 

Read More
{}{}