Delhi Weather Update: दिल्ली में भीषण गर्मी का सितम जारी है. इस बीच आज यानी 29 मई को गर्मी के सारे रिकॉर्ट टूट गए हैं. दिल्ली में पहली बार तापमान 52 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली की मंगेशपुर में तामपान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मंगेशपुर में दोपहर में तामपान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि, दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, IMD का कहना है कि अगले तीन दिनों में भीषण गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिलने वाली है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
वहीं, Delhi-NCR में कुछ जगहों पर अचानक मौसम ने करवट ली है, जिससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है. दिल्ली के कई हिस्सों में धूप गायब हो गई है और आसमान में बादल छा गए हैं, जिसके बाद हल्की बारिश हुई है और आंधी भी चली है. बारिश के बीच लोग सड़क पर बारिश का लुत्फ उठाते हुए नजर आए हैं.
इन इलाकों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के पालम, नजफगढ़ और आयानगर में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा हरियाणा के रोहतक, गोहाना और सोनीपत समेत कई दूसरी जगहों पर लोग गर्मी से राहत की सांस लेंगे, क्योंकि इन इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है.
दूसरे राज्यों का जानें मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में लू से लेकर भीषण गर्मी की हालात बने रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की हालात बनी रहेगी. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में 1 जून 2024 तक लू चलने की उम्मीद है.