trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02775638
Home >>Zee Salaam ख़बरें

26/11 का आरोपी तहव्वुर राणा जेल से परिवार से बात करने को बेचैन, कोर्ट से मांगी इजाजत

Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने कोर्ट में अर्जी दी है, जिसमें उसने जेल से अपने परिवार से फोन पर बात करने की इजाजत मांगी है. आखिर वो अपने परिवार से क्यों बात करना चाहता है. ये जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
26/11 का आरोपी तहव्वुर राणा जेल से परिवार से बात करने को बेचैन, कोर्ट से मांगी इजाजत
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 27, 2025, 06:45 PM IST
Share

Tahawwur Rana: पाकिस्तानी-कनाडाई नागरिक और मुंबई आतंकी हमले के मुल्जिम तहव्वुर राणा ने मंगलवार को स्पेशल एनआईए कोर्ट में याचिका दायर कर जेल से अपने परिवार के सदस्यों से फोन पर बात करने की इजाजत मांगी है. एनआईए की स्पेशल कोर्ट 28 मई को उसकी याचिका पर सुनवाई कर सकती है.

अपनी याचिका में राणा ने दावा किया कि परिवार के सदस्यों से उसकी बातचीत जरूरी है, क्योंकि वे उसके बारे में चिंतित होंगे. पिछले महीने, राणा के जरिए दायर इसी तरह के अनुरोध को एनआईए कोर्ट ने खारिज कर दिया था. 24 अप्रैल को विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने राणा की अपने परिवार से बात करने की इजाजत मांगने वाली याचिका को खारिज कर दिया था. एनआईए द्वारा उसकी याचिका का विरोध करने के बाद अदालत ने यह फैसला सुनाया था. सुनवाई के दौरान, एनआईए ने तर्क दिया कि अगर राणा को अपने परिवार के सदस्यों से बात करने की इजाजत दी जाती है, तो वह बातचीत के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर सकता है. 

न्यायिक हिरासत में है 26/11 का आरोपी
पाकिस्तानी सेना के मेडिकल कोर के पूर्व अधिकारी राणा को हाल ही में 26/11 मुंबई आतंकी हमले में मुकदमा चलाने के लिए अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया था, जिसमें 26 नवंबर, 2008 को 166 लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे. 9 मई को विशेष अदालत ने राणा को 6 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जिससे एनआईए द्वारा पूछताछ में एक अस्थायी विराम लग गया था.

एनआईए ने दिया था ये तर्क
एक अधिकारी ने बताया कि 3 मई को एनआईए ने न्यायाधीश की मौजूदगी में राणा की आवाज़ और हस्तलिपि के नमूने एकत्र किए थे, ताकि 26/11 के सह-आरोपी डेविड कोलमेन हेडली के साथ उसकी टेलीफोन पर हुई चर्चाओं की रिकॉर्डिंग से उनका मिलान किया जा सके. संदेह है कि राणा ने हेडली को हाथ से लिखे नोट दिए थे, जिसमें निर्देश और नक्शे साझा किए गए थे, जिनका इस्तेमाल 26/11 के लक्ष्यों की टोह लेने के लिए किया गया था.

26/11 का कौन है जिम्मेदार
एनआईए रिमांड के दौरान राणा से मुंबई पुलिस अधिकारियों ने भी पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान, राणा ने दावा किया कि हमले की योजना या निष्पादन से उसका "कोई संबंध नहीं" था. उसने यह भी दावा किया कि उसका बचपन का दोस्त और सह-आरोपी हेडली 26/11 की रेकी करने और योजना के पहलुओं के लिए पूरी तरह जिम्मेदार था. 

कौन है हेडली, जो बना है सरकारी गवाह
हेडली वर्तमान में अमेरिका की जेल में है. मामले में सरकारी गवाह बने हेडली ने पहले लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की ओर से मुंबई सहित पूरे भारत में टोही मिशन चलाने की बात स्वीकार की थी. पूछताछ के दौरान राणा ने बताया कि मुंबई और दिल्ली के अलावा वह केरल भी गया था। जब उससे केरल जाने का मकसद पूछा गया तो उसने दावा किया कि वह वहां अपने किसी परिचित से मिलने गया था और उसने एजेंसी को उस व्यक्ति का नाम और पता भी बताया था.

Read More
{}{}