trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02661748
Home >>Zee Salaam ख़बरें

नेतन्याहू के बयान पर भड़के सीरिया के लोग; इस इलाके पर इसराइल की है गिद्ध दृष्टि

Syria News: सीरिया पर इजरायल के पीएम बेनजामिन नेतन्याहू ने एक विवादित बयान दिया है. जिसके बाद सीरिया में इजरायल के खिलाफ प्रोटेस्ट हो रहे है. पूरा मामला जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें  

Advertisement
नेतन्याहू के बयान पर भड़के सीरिया के लोग; इस इलाके पर इसराइल की है गिद्ध दृष्टि
Zee Salaam Web Desk|Updated: Feb 26, 2025, 02:50 PM IST
Share

Syria News: पिछले साल मिडिल ईस्ट के एक देश सीरिया पर विद्रोही संगठन हयात अल-शाम का कब्जा हो गया था. उस घटना के बाद से ही सीरिया की जमीन पर इजरायल की मैली नजर है. खबर है कि सीरिया पर इजरायली पीएम नेतन्याहू ने एक विवादित बयान दिया है. इस बयान के बाद सीरियाई लोगों में काफी रोष देखने को मिला रहा है. राजधानी दमिश्क समेत कई शहरों में इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सीरिया की बागडोर विद्रोही संगठन हयात अल-शाम के मुखिया जूलानी के हाथों में है. 

दरअसल, रविवार को इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सीरिया पर एक विवादित टिप्पणी की थी. नेतन्याहू ने कहा था कि दक्षिणी सीरिया के इलाके में हयात तहरीर अल-शाम के लड़ाके को तैनात होने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. साथ ही उन्होंने दक्षणी सीरिया को पूरी तरह सैन्य मुक्त रखने की बात की है. इस बयान के बाद सीरिया के लोग में आक्रोश दिख रहा है.   

गौरतलब है कि सीरिया में HTS समर्थक वाले कुछ खास शहर जैसे स्वीदा, दारा, दमिश्क और कुनेत्रा में नेतन्याहू के विवादित बयान के बाद ज्यादा गुस्सा दिख रहा है. शहरों में लोगों ने नेतन्याहू के खिलाफ विरोध किया है. दमिश्क में प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और नेतन्याहू के बयानों पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया की मांग की है.

लोग कर रहे है प्रदर्शन

प्रदर्शन में शामिल खैर गजाली नामक एक सीरियाई नागरिक ने कहा कि हम लोग अपनी प्रॉब्लम का हल खुद निकालने में सक्षम हैं और सीरिया में विदेशी देशों के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सीरिया के लोग एक हैं और वे किसी भी तरह की विदेशी दखलअंदाजी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसी तरह सीरियाई लेखक रामी कौसा ने भी कहा कि यह सीरियाई लोगों की जिम्मेदारी है कि वे देश की संप्रभुता को किसी भी बाहरी ताकत से कमजोर होने से बचाएं, चाहे वह इजरायल हो या कोई और देश.

सीरिया के लोगों ने इजरायल के लिए क्या कहा

प्रदर्शनकारी हिबा ट्वेयर ने कहा कि नेतन्याहू का बयान उनकी व्यक्तिगत इरादे को जाहिर करता है. साथ ही उन्होंने कहा कि नेतन्याहू का बयान सीरिया के लोगों की भावना को रिप्रेजेंट नहीं करता है. उन्होंने यह भी कहा कि सीरिया का हर क्षेत्र, चाहे वह उत्तर हो, पूर्व हो या दक्षिण, केवल सीरिया का है और वे अपनी सीरियाई पहचान के अलावा किसी और पहचान को मानने से इंकार करते हैं.

HTS ने इजरायल से की है ये अपील

यह विरोध प्रदर्शन उस समय हो रहे हैं जब दक्षिणी सीरिया में इजरायली सेना की मौजूदगी और मिलिट्री ऑपरेशनों में तेजी देखी जा रही है. IDF ने सीरिया से सटी सीमा के पास सैनिकों की तादाद बढ़ा दी है. सीरियाई बॉर्डर पर IDF की भीड़ी जमावरे के बाद इलाके में तनाव बढ़ सकता है. सीरिया की अंतरिम सरकार ने बॉर्डर पर इजरायली हलचल पर आपत्ति जताई है. साथ ही सरकार के एक प्रतिनिधि ने इजरायली सेना के सीरिया की जमीन पर मौजूदगी को सीरिया के संप्रभुता का उल्लंघन बताया है. उन्होंने आगे कहा कि इजरायल से अपील की है कि वह जल्द से जल्द सीरिया की जमीन से बाहर निकल जाए. सीरिया के एक रिप्रजेनटेटिव ने एक राष्ट्रीय वार्ता सम्मेलन में इस बात को कहा है.

Read More
{}{}