trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02254977
Home >>Zee Salaam ख़बरें

"5 साल बाद भी पुलवामा हमले के आरोपी क्यों नहीं पकड़े गए", पूर्व सीएम चन्नी का पीएम मोदी पर हमला

Chandigarh News: पूर्व सीएम चन्नी ने पछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में वायुसेना के काफिले पर हुए हमले को सिायासी स्टंट बताया था. चन्नी के इस बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लिया था. अब इस मामले में चन्नी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 

Advertisement
"5 साल बाद भी पुलवामा हमले के आरोपी क्यों नहीं पकड़े गए", पूर्व सीएम चन्नी का पीएम मोदी पर हमला
Md Amjad Shoab|Updated: May 19, 2024, 10:59 PM IST
Share

Chandigarh News: पंजाब के पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने रविवार क प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि पुलवामा हमले में जो 40 जवान शहीद हुए थे, उनके आरोपी अभी तक क्यों नहीं पकड़े गए. इतना ही नहीं उन्होंने पंजाब के बारे में सवाल करते हुए कहा कि मोदी ने दस साल से में पंजाब को क्या दिया है.

बता दें कि पूर्व सीएम चन्नी ने पछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में वायुसेना के काफिले पर हुए हमले को सिायासी स्टंट बताया था. चन्नी के इस बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लिया था. अब इस मामले में चन्नी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, पंजाब इलेक्श कमीशन ने एक्शन लेते हुए रणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ एक रिपोर्ट बनाकर भारत चुनाव आयोग को भेजी थी, जिसमें कार्रवाई करने के लिए कहा गया था.

मेरे बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया; चन्नी
बढ़ती मुश्किलों के बीच चन्नी आज फिर से सफाई पेश की है. उन्होंने कहा, "मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. मैं पूछना चाहता हूं कि वे कौन लोग हैं जो इलेक्शन के दिनों में हमारे फौजी भाइयों पर आकर हमला करते हैं और पहले भी पुलवामा में हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे और अब एक जवान शहीद हो गया है, जिसका हमें दुख है. मैं देश के जवानों का सम्मान करता हूं और यहां तक कि मेरे चाचा सरूप सिंह फौजी थे."

उन्होंने आगे कहा, "मैं और मेरा परिवार हमेशा सैनिक के परिवारों के साथ हैं, उनका सम्मान करते हैं. मैं पहले भी सैनिकों के साथ था और अब भी हूं. जब मैं सीएम था, तब हमारे रोपड़ जिले के दो जवान शहीद हुए थे और मैंने उनके अंतिम संस्कार में कंधा दिया था. मैंने शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को सरकार से ज्यादा सहायता दी थी. मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया था और इसे लेकर सैनिकों को बुरा लगा कि चन्नी ने हमारे खिलाफ बोला है. लेकिन, मैं अपने फौजी भाइयों को बताना चाहता हूं कि मैं हमेशा उनका सम्मान करता हूं और उनका सम्मान करता रहूंगा."

BJP ने 10 साल में क्या दिया?
कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पंजाब को क्या दिया. भाजपा की नीतियों की वजह से जालंधर में इंडस्ट्री डूब रही है. लेकिन हम इसे डूने नहीं देंगे, क्योंकि केंद्र में अबकी बार "इंडिया" गठबंधन की सरकार बनेगी और इस डूबे हुए इंडस्ट्री को दोबारा खड़ा किया जाएगा.

चन्नी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED), सीबीआई ( Central beauro of Invstigation ) और विजिलेंस का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. हमारी सरकार आएगी तो इनका दुरुपयोग नहीं होगा।

Read More
{}{}