trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02681451
Home >>Zee Salaam ख़बरें

UP: शादी के 3 साल बाद सैफ अपनी बीवी से मांग रहा था 5 लाख दहेज, न देने पर किया ये कांड

Uttar Pardesh: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दहेज न मिलने के वजह महिला के साथ मारपीट की गई है. ससुराल वाले पांच लाख रुपए की मांग रहे है. मामला भद्रोही थाने में दर्ज किया गया है.   

Advertisement
UP: शादी के 3 साल बाद सैफ अपनी बीवी से मांग रहा था 5 लाख दहेज, न देने पर किया ये कांड
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 15, 2025, 03:02 PM IST
Share

Uttar Pardesh: उत्तर प्रदेश के कौशांबी इलाके से दहेज को लेकर मारपीट की खबर आई है, जहां मुस्लिम महिला को दहेज न मिलने के कारण प्रताड़ित किया गया. दहेज में पांच लाख रुपए की मांग की गई थी. 
भद्रोही थाने में कथित तौर पर दहेज की मांग के कारण महिला को सुसराल से निकालने और तीन साल के उसके बेटे को जबरन उससे छीन लेने के मामले में भद्रोही पुलिस ने शिकायत दर्ज किया है. 

महिला पुलिस सीमा सिंह ने बताया, "इस मामले में पीड़िता शमशीन रहबर (24) की तहरीर पर गुरूवार यानी की 13 मार्च को महिला थाने में उसके शोहर मोहम्मद सैफ उर्फ़ गोलू, ससुर फ़िरोज़ उर्फ़ दुल्लर, सास शहनाज़ बानो, देवर शाहरुख और देवरानी मुस्कान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 351(2), 352 और दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पांच लाख रुपये लाने की मांग 
उन्होंने दर्ज शिकायात के आधार पर कहा, "जिले के गोपीगंज निवासी सलमान खुर्शीद ने 2020 में अपनी बेटी शमशीन रहबर की शादी लेलु आपार पश्चिम शरीरा, जिला कौशांबी के सैफ उर्फ़ गोलू से की थी. शादी के बाद से ही लड़की को दहेज में पांच लाख रुपये लाने की मांग को लेकर तरह-तरह से परेशान किया जाता था. 

मारपीट कर ससुराल से निकाल
थाना प्रभारी(इनचार्ज) ने कहा कि शमशीन और सैफ का तीन साल का बेटा अता अहमद है. उन्होंने कहा कि पिछले साल अक्टूबर में दहेज़ में पांच लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने शमशीन से उसका बेटा छीन लिया और बुरी तरह मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया. जिसके बाद वह गोपीगंज में अपने मायके में रह रही.

कार्यवाही जारी है 
सिंह ने बताया कि बेटे के साथ किसी अनहोनी की आशंका पर शमशीन ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि ससुराल वालों को नोटिस भेजकर बुलाया गया है. आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. 

Read More
{}{}