trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02544799
Home >>Zee Salaam ख़बरें

पुष्पा 2 के प्रीमियर उमड़ी भीड़ हुई बेकाबू; भगदड़ में दम घुटने से हुई 1 महिला की मौत, दो घायल

Pushpa 2 Premiere Stampede: हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान भंयकर भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्य किया, जिससे भगदड़ मच गई. इस घटना में 1 महिला की दम घुटने से मौत हुई, वहीं 2 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
पुष्पा 2 के प्रीमियर उमड़ी भीड़ हुई बेकाबू; भगदड़ में दम घुटने से हुई 1 महिला की मौत, दो घायल
Reetika Singh|Updated: Dec 11, 2024, 03:11 PM IST
Share
आधी रात को अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का प्रीमियर हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म को देखने थिएटर पहुंचे. सिनेमाघर में इतनी ज्यादा भीड़ उमड़ गई कि प्रशासन इसे नियंत्रण करने में असफ रहा, जिसके कारण भीड़ में दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
 

प्रीमियर में पहुंचे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना 

बुधवार आधी रात को दर्शक सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का प्रीमियर हैदराबाद में रखा गया, ये फिल्म देशभर में फैंस के दिल और दिमाग पर छाइ हुई है, जिसकी वजह से इसका प्रीमियर भी ग्रेड हुआ. इस दौरान दौरान अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना फिल्म प्रीमियर पर पहुंचे. वे हैदराबाद में आरटीसी क्रॉस रोड के संध्या थिएटर में आए थे. उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. इस लिए भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.
 

पुष्पा 2 प्रीमियर में ऐसे हुई महिला की मौत

हैदराबाद के एक सिनेमाघर में भीड़ में फंसने से एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रेवती दिलसुखनगर की रहने वाली है. वे अपने पति भास्कर और दो बच्चों श्री तेज (9) और संविका (7) के साथ प्रीमियर देखने आई थीं. भगदड़ में धक्का मुक्की और शोर के बीच रेवती और उनका बेटा तेज बेहोश हो गए, जिसके बाद 39 साल की पीड़िता को इलाज के लिए दुर्गा बाई देशमुख अस्पताल लाया गया. वहीं डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस भगदड़ में कई लोग घायल भी हुए, जिनका इलाज चल रहा है.
 
Read More
{}{}