trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02362423
Home >>Zee Salaam ख़बरें

उत्तर प्रदेश का डरावना Video!बाइक पर बैठी औरत को भीड़ पानी में गिराया

Viral Video: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बाइक सवार पर कुछ लोगों ने पानी डाला इसके बाद उसकी बाइक को खींच कर गिरा दिया. बाइक पर औरत भी सवार थी.

Advertisement
उत्तर प्रदेश का डरावना Video!बाइक पर बैठी औरत को भीड़ पानी में गिराया
Siraj Mahi|Updated: Jul 31, 2024, 11:37 PM IST
Share

Viral Video: उत्तर प्रदेश के लखनऊ का ऐक डरा देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियों में नजर आ रहा है कि एक औरत एक आदमी के साथ बाइक पर बैठकर कही जा रही है. इतने में कुछ लड़कों ने बाइक रोकी और उसका हरासमेंट किया. 

वीडियो में क्या है?
लखनऊ के ताज होटल ब्रिज पर कुछ लोग बारिश के पानी में नहा रहे थे. इतने में एक बाइक वहां से गुजरती है. बाईक पर एक औरत और एक आदमी बैठा हुआ है. जैसे ही बाइक नजदीक आती है, तो वहां जमा भीड़ बाइक के ऊपर पानी उछालने लगते हैं. इसके बाद जब बाइक सवा अपनी बाइक नहीं रोकता है तो भीड़ बाइक को पीछे से पकड़ लेती है. इसके बाद बाइक सवार बाइक से गिर जाता है. बाइक पर पीछे बैठी महिला भी गिर जाती है. इतने में एक शख्स पीछे से लड़की को पकड़ कर उसे उठाने की कोशिश करता है.

पुलिस ने किया हस्तक्षेप
पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए हस्तक्षेप किया. पुलिस ने उन लोगों की पहचान करने का सिलसिला शुरू किया जिन लोगों नो बाइक सवार और महिला को परेशान किया.

वीडियो पर लोग भड़के
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर नाराज हो रहे हैं. कई यूजर कह रहे हैं कि यह काम बहुत ही अनेतिक है. एक यूजर ने लिखा है कि हमारे समाज को जरूरत है कि वह अच्छी तालीम के साथ अच्छा बिहेवियर भी सिखें. एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि अब मोदी और योगी का खौफ किसी में नहीं रहा. एक यूजर ने गुस्से में लिखा है कि अगर इन सभी लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो उत्तर प्रदेश पुलिस को इस्तीफा दे देना चाहिए.

Read More
{}{}