trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02828560
Home >>Zee Salaam ख़बरें

हूती ग्रुप के निशाने पर है इजरायल का यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, एक हफ्ते में दूसरी बार की मिसालइलों की बारिश

Yemen Missile attack on Israel: यमन के हूती ग्रुप ने एक हफ्ते के भीतर इजरायल के इस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को निशाना बनाकर मिसाइलों से हमला किया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.   

Advertisement
हूती ग्रुप के निशाने पर है इजरायल का यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, एक हफ्ते में दूसरी बार की मिसालइलों की बारिश
Zeeshan Alam|Updated: Jul 06, 2025, 02:41 PM IST
Share

Yemen Missile attack on Israel: यमन के हूती ग्रुप ने गाजा के समर्थन में इजरायल पर एक बार फिर मिसाइलों से हमला किया है. हूती ने इजरायल का अंतरराष्ट्रीय बेन-गुरियन एयरपोर्ट को निशाना बनाते हुए बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है. इस हमले के बाद अगले आदेश तक बेन गुरियन एयपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई और लैंडिंग भी रोक दी गई है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार 6 जुलाई को तड़के सुबह इजरायल पर हूती ग्रुप ने मिसाइलों से हमला किया, जिसके बाद इजरायल की अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा पर गंभीर असर पड़ा है. एयरपोर्ट अधिकारियों ने आगामी आदेश के तक सभी उड़ानों और लैंडिंग पर रोक लगा दिया है. हूती ग्रुप के जिरये मिसाइल हमले के दौरान इजरायल में एक बार फिर सायरन की आवाजें सुनी गई और लोगों को शेल्टर में छिपना पड़ा. हालांकि इस हमले में किसी की मौत या घायल होने की खबर नहीं है. 

इस हमले के बाद इजरायली सेना ने एक बयान जारी किया है, जिसमें IDF ने दावा किया है कि उनके एंटी-एयर मिसाइल सिस्टम ने हूती ग्रुप के जिरये दागी गई मिसाइलों को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया है. 

इजरायल का बेन गुरियन एयर पोर्ट हूती ग्रुप के निशाने पर है. इससे पहले भी हुती ग्रुप ने बेन गुरियन एयपोर्ट को निशाना बनाकर मिसाइलों से हमला किया था. हूती ग्रुप के जिरिये इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट को निशाना बनाकर एक हफ्ता के भीतर यह दूसा बड़ा हमला है. बीते 1 को हूती सैन्य ग्रुप के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने एक बयान में इजरायल पर हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि उन्होंने इजरायल के खिलाफ हाइपरसोनिक और बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. साथ ही हूती प्रवक्ता ने दावा किया कि उनके मिसाइल हमले ने "लाखों इजरायली नागरिकों को बंकर में जाने और हवाई अड्डे के संचालन को बाधित करके" "सफलतापूर्वक अपना लक्ष्य हासिल किया है. 

Read More
{}{}