trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02589462
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Ziaur Rahman का घर क्या है अवैध? सांसद ने प्रशासन के नोटिस का दिया जवाब

Ziaur Rahman Barq house row: जियाउर रहमान बर्क को हाल ही मे प्रशासन ने नोटिस दिया था. जिसका अब उन्होंने जवाब दिया है. उनके जरिए किया गया है कि घर का निर्माण अवैध नहीं है. 

Advertisement
Ziaur Rahman का घर क्या है अवैध? सांसद ने प्रशासन के नोटिस का दिया जवाब
Sami Siddiqui |Updated: Jan 06, 2025, 08:10 AM IST
Share

Ziaur Rahman Barq house row: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर को लेकर काफी विवाद जारी है. प्रशासन का कहना है कि इस घर को बिना नक्शे के बनाया गया और कुछ अवैध निर्माण भी किया गया है. अब इस मामले में जियाउर रहमान बर्क का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि मकान में कोई नया तामीरी काम नहीं हुआ है, बल्कि पूर्व सांसद और मरहूम शफीकुर रहमान के जरिए इसकी मरम्मत कराई गई थी.

जिया उर रहमान बर्क ने नोटिस का दिया जवाब

जिया उर रहमान बर्क का कहना है कि यह मकान उनके परदादा इलाही का है और शफीकुर रहमान बर्क की मौत के बाद उनके बेटे ममलुकुर का है. इसलिए इसका जिया उर रहमान बर्क से कोई लेना देना नहीं है. अपने इस लेटर में जिया ने कहा कि प्रशासन का यह नोटिस राजनीति से प्रेरित है. इसके साथ ही उन्होंने इसे साजिश करार दिया है.

नोटिस के जवाब में कहा गया है कि मकान में कोई नया कंस्ट्रक्शन का काम नहीं हुआ है खास तौर पर शफीकुर्रहमान बर्क की मौत के बाद. मकान काफी पुराना था और कमजोर हो गया था, ऐसे में जिया के दादा शफीकुर रहमान बर्क इसकी मरम्मत कराया करते थे. लेकिन, किसी तरह का कोई निर्माण नहीं हुआ है.

बर्क के वारिस का किया जिक्र

आपत्ति लेटर में बताया गया है कि उनके दादा की 9 महीने पहले मौत हो गई है, और उन्होंने अपने इन्तेकाल पर अपना जाइज वारिस अपने बेटे ममलूकुर्रहमान बर्क को बनाया है. इस मकान से जियाउर रहमान बर्क का कोई ताल्लुक नहीं है.

राजनीतिक प्रभाव और रंजिश में दिया गया नोटिस

आपत्ति लेटर में आगे लिखा गया है कि प्रशासन के जरिए दिया गया यह नोटिस पूरी तरह से गलत और बेसूद है, और इसी स्तर पर खारिद होने योग्य है. इसके साथ ही कहा गया है कि यह नोटिस राजनैतिक प्रभाव और रंजिश की वजह से दिया गया है. 

Read More
{}{}