trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02563547
Home >>Zee Salaam ख़बरें

क्या जियाउर्रहमान बर्क को सता रहा गिरफ्तारी का डर? पहुंचे इलाहाबाद हाई कोर्ट

Sambhal News: उत्तर प्रदेश जिला संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने अदालत में अर्जी लगाई है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है कि इसलिए उन्होंने हाई कोर्ट का रुख किया है.

Advertisement
क्या जियाउर्रहमान बर्क को सता रहा गिरफ्तारी का डर? पहुंचे इलाहाबाद हाई कोर्ट
Siraj Mahi|Updated: Dec 18, 2024, 11:43 AM IST
Share

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जिला संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क सुर्खियों में हैं. संभल हिंसा के दौरान उन पर भड़काई भाषण दिए जाने के लिए केस दर्ज किया गया था. इन केसों को हटवाने के लिए जियाउर्रहमान ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का रुख किया है.

जियाउर्रहमान की अर्जी में क्या है?
सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अपनी अर्जी में बताया है कि वह सांसद हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि वह पढ़े लिखे हैं. उनके मुताबिक उनका संभल हिंसा से कोई लेना देना नहीं है. इसलिए उनके खिलाफ जो भी केस दर्ज हुए उन्हें तुरंत हटा दिया जाना चाहिए.

जियाउर्रहमान का तर्क
जियाउर्रहमान पर इल्जाम है कि उन्होंने संभल हिंसा के दौरान भड़काऊ भाषण दिए थे. इसकी वजह से हिंसा हुई. हालांकि सांसस ने सफाई दी है कि जब संभल हिंसा हुई तब वह संभल में नहीं थे, उस वक्त वह बेंगलुरु में थे. उन्होंने अर्जी में कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. बताया जाता है कि संभल पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. इसलिए उन्होंने हाई कोर्ट का रुख किया है.

यह भी पढ़ें: Sambhal News: संभल में 46 साल बाद खुलवाया गया मंदिर; शख्स ने कहा खुद हाटाएं कब्जा

क्या है संभल हिंसा मामला?
आपको बता दें कि संभल में 24 नवंबर को अदालत के आदेश के बाद शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया गया. सर्वे के दौरान ही पुलिस और भीड़ से मुठभेड़ हो गई. जल्दी ही मुठभेड़ हिंसा में बदल गई. संभल हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई. हिंसा में तकरीबन 2 दर्ज लोग जख्मी हुए. जख्मी होने वालों में पुलिस वाले भी शामिल थे. इस मामले में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया. हिंसा के मामले में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया उसमें संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी हैं.

योगी आदित्यनाथ ने कही थी कार्रवाई की बात
शाही जामा के सर्वे को लेकर हुई हिंसा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कहा है कि हिंसा का एक भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा ता कि अराजकता फैलाने वाले किसी को भी छूट नहीं दी जा सकती है. जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उसका खर्च उन्ही लोगों से लिया जाएगा. हिंसा करने वालों की पहचान के लिए संभल में पोस्टर भी लगाए गए थे.

Read More
{}{}