trendingVideos02574124/zeesalaam/zeesalaam
Videos

आग के गोले में बदल गया 75 लोगों से भरा प्लेन, अजरबैजान से रूस जा रहा था विमान!

Azerbaijan Airlines Plane Crash: कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास एक प्लेन क्रैश हो गया है. इस प्लेन में कुल 75 लोग सवार थे, जिसमें 67 पैसेंजर्स और चालक दल के 5 मैंबर सवार थे. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्लेन काफी तेजी से जमीन की तरह गिर रहा है. प्लेन जमीन पर गिरते ही आग के गोले में तब्दील हो गया.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More