trendingVideos02319810/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Bihar News: दिल से ज्यादा कमजोर है बिहार का पुल, जरा सा झटके से बिखर जाता है!

Bihar Bridge Collapsed: बिहार में पुल टूटने का सिलसिला लगातार जारी है. बिहार के सिवान जिले में एक और पुल टूट गया है. सिवान के महाराजगंज में एक ही दिन में अचानक तीन पुल टूट गए, जिससे कई गावों के बीच का संपर्क टूट गया है. गंडकी नदी पर बना दो पुल और धमही नदी पर बना एक पुल टूट गया है. पुल के नीचे से विभाग द्वारा ज्यादा मिट्टी के कटाव करने से हादसा हुआ है. गनीमत रही की पुल टूटने के दौरान कोई उसकी चपेट में नहीं आया है. देवरिया पंचायत के पडाइन टोला और सिकंदरपुर नौतन के बीच गंडकी नदी का पुल टूटा है. वहीं टेघड़ा पंचायत और तेवथा पंचायत के बीच धमही नदी का पुल टूटा है. बता दें कि 22 जून को इसी गंडकी नदी पर अहले सुबह पटेढ़ा बाजार और रामगढ़ा पंचायत के बीच गंडकी नदी पर बना पुल ताश के पत्तों की तरह ढह गया था. 22 जून को गंडकी नदी पर पुल गिर जाने के बाद देवरिया पंचायत के प्राइम टोला के पुल का मरम्मत का कार्य हुआ और 10 दिन बाद यह पल टूट कर गिर गया.

Video Thumbnail
Share
Advertisement

More Videos

More Videos

More Videos

More Videos

More Videos

Read More