trendingVideos02278119/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Election Commission CEC Rajeev Kumar: पहली बार मीडिया को मिला चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम का एक्सीस

Election Commission CEC Rajeev Kumar: चुनाव आयोग के सीईसी राजीव कुमार ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया पहली बार मीडिया को चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम का एक्सीस मिला है. साथ ही उन्होंने कहा, "542 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. वोटों की गिनती पर निगरानी रखने के लिए हमारी टीमें यहां कंट्रोल रूम में हैं. हमारी वेबसाइट पर प्रति सेकंड लगभग 2 लाख हिट हैं. हम उन सभी को प्रबंधित कर रहे हैं. यहां सभी आरओ को पोलिंग एजेंटों और उम्मीदवारों को वहां बैठने की अनुमति देने के लिए कहा गया है ताकि मतगणना पारदर्शिता के साथ हो सके."

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More