Barabanki News: बाराबंकी में कमरिया बाग में यंग स्ट्रीम स्कूल के पास जमुरिया नाले की सफाई का काम काफी तेज रफ्तार से चल रहा है. जिला प्रशासन बारिश शुरू होने से पहले जमुरिया नाले की सफाई का काम पूरा कराने की पूरी कोशिश में है. सफाई काम को समय सीमा के अंदर खत्म कराने के लिये अब नाले के दोनों छोरों पर चार पोकलेन मशीनें लगातार काम कर रही हैं. वहीं जिन लोगों के अवैध निर्माण नाली के जद में आ रहे हैं, वह लोग खुद अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं. इससे प्रशासन को बड़ी राहत मिली है. कमरियाबाग श्मसान घाट के पास स्थित मदरसे का भी नाले की तरफ आ रहा अवैध हिस्सा भी टूट चुका है. मदरसे की छत और दीवारें लोगों ने बल्लियों के सहारे रोक रखा है. उनका कहना है कि नाले की तरफ की दीवार टूटने के बाद मदरसे में मजबूती नहीं बची. सफाई का काम खत्म होने के बाद दीवारें खड़ी करके मदरसे की छत को रोका जाएगा.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos