trendingVideos02163187/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Chirag Paswan: बिहार में 5 सीटें पाकर खुश हैं या नाखुश चिराग पासवान, दी पहली प्रतिक्रिया!

NDA Seat Sharing in Bihar: बिहार में सीट-बंटवारे की घोषणा पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि "इस गठबंधन में मौजूद हमारे तमाम साथियों का मैं आभार प्रकट करता हूं, उन्होंने इस गठबंधन को मजबूती देने के लिए इतनी सहजता से सीटों का बंटवारा किया. जब कोई बड़ा गठबंधन बनता है तो हर दल को छोटे-मोटे समझौते करने पड़ते हैं, थोड़ी बहुत कुर्बानियां हर किसी को देनी पड़ती है. मुझे भी अपनी 1 सीट कम करनी पड़ी वे हमने सहजता से किया. JDU ने भी अपनी 1 सीट कम की, मांझी जी ने और हर किसी ने किया. भाजपा ने तो 2019 से ही कुर्बानी दी है."

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More