Nitesh Rane Statement on Muslim: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और मोदी सरकार में मंत्री रह चुके नारायण राणे के बेटे नितेश राणे एक बार फिर मुसलमानों के खिलाफ आग उगलते नजर आए. इस बार उन्होंने मंच से सीधे मस्जिद में घुसकर मारने की धमकी दी है. नितेश राणे खुद महाराष्ट्र के कणकवली से बीजेपी विधायक हैं. उन्होंने कहा कि "जो भी राम या हिंदुओं के साथ कोई भी मस्ती करेगा, तो सभी मुसलमानों को मस्जिदों के अंदर घुसकर चुन-चुनकर मारेंगे. इस बयान के बाद तमाम विपक्षी राजनीतिक पार्टियां नितेश राणे के बयान का विरोध कर रही है.