PM Modi in Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु के पल्लदम में जर्मन गायिका-गीतकार कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की. वहां कैसेंड्रा ने उन्हें भारतीय भजन सुनाया. कैसेंड्रा ने तमिल में शिवमायामागा और अच्युतम केशवम भजन गाया. PM मोदी ने कैसेंड्रा का वीडियो शेयर करते हुए उनकी सुरीली आवाज की तारीफ की. देखें वीडियो