trendingVideos02434677/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Video: अजगर ने किया नील गाय का शिकार, लेकिन खुद की जान अटकी हलक में!

Video: यूपी के ग्रेटर नोएडा की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जहां एक अजगर नीलगाय के बच्चे को निगलने की कोशिश करता है. इस कोशिश में अजगर कामयाब तो हो जाता है लेकिन नील गाय अजगर की हलक में अटक जाती है, और फिर उसकी जान खुद मुसीबत में फंस जाती है. अजगर को इस हालत में देख लोगों का भी बुरा हाल हो गया और उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग की टीम ने तो अजगर को नील गाय से अलग कर दिया, लेकिन तबतक नील गाय के बच्चे की मौत हो चुकी थी.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More