trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02540875
Home >>Zee Salaam Viral

Viral Video: जहान्वी कपूर के गाने पर लड़की ने किया डांस; वीडियो देख एक्ट्रेस भी हुई हैरान

Viral Video: एक बच्ची ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जहान्वी कपूर के गाने पर बेहतरीन डांस किया है. लड़की ने डांस के मामले में जहान्वी कपूर को पीछे छोड़ दिया है. वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
Viral Video: जहान्वी कपूर के गाने पर लड़की ने किया डांस; वीडियो देख एक्ट्रेस भी हुई हैरान
Zee Salaam Web Desk|Updated: Dec 08, 2024, 11:45 AM IST
Share

Viral Video: हाल ही में एक छोटी बच्ची ने जहान्वी कपूर के तमिल गाने 'Chuttamalle' पर डांस किया. यह डांस देखकर एक्ट्रेस जहान्वी काफी हैरान हो गईं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची कोरियोग्राफर अनवी शेट्टी के साथ 'Chuttamalle' गाने पर डांस कर रही है. बच्ची ने ब्लू क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहना हुआ है. लड़की ने गाने पर बेहतरीन डांस किया और अपने मूव्स दिखाए. लड़की की डांस काबिलियत देखकर सोशल मीडिया यूजर हैरत में पड़ गए.

यहां देखें वायरल वीडियो:

 

लोगों को पसंद आ रहा वीडियो
यह परफॉर्मेंस एनर्जी से भरा हुआ. बरकत नाम की इस लड़की के गाने और एक्सप्रेशन की यूजर्स ने काफी तारीफ की है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा वायरल हो रहा है कि अब तक इस वीडियो पर 30 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यूजर ने बच्ची की डांस को खूब पसंद किया है. एक यूजर ने लिखा है कि "यह लड़की बॉलीवुड पर राज करेगी." एक और यूजर ने लिखा है कि 'लड़की बहुत मासूम है. ब्लू रंग इस पर खूब जम रहा है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि 'बच्चे तुम्हारे भाव बहुत अच्छे हैं.' एक और यूजर ने लिखा है कि 'वाव, बहुत अच्छे मूव्स'

यह भी देखें: Viral Video: छोटी बच्ची ने एक्ट्रेस की तरह कियां डांस; क्यूट डांस मूव्स देख फिदा हुए यूजर्स

गाने के बारे में
आपको बता दें कि लड़की तमिल फिल्म 'देवरा' के गाने 'Chuttamalle' गाने पर डांस कर रही है. देवरा फिल्म के डायरेक्टर कोरातला शिवा हैं. इस गाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जहान्वी कपूर और एन टी रामा राव ने बेहतरीन डांस और अदाकारी की है. इस गाने को शिल्पा राव ने गाया है.

ये है जहान्वी कपूर का तमिल में असली गाना:

Read More
{}{}