trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02520544
Home >>Zee Salaam Viral

Viral Video: भाजपा नेता पर महरबान हुए मुसलमान; नोट से भरे बक्से से तौल दिया

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मौजूद कुंदरकी विधानसभा सीट पर मुसलिम लोगों ने भाजपा उम्मीदवार को अपना सपोर्ट दिया है. बीते रोज मुसलमानों ने भाजपा उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह को नोटों से तौल दिया.

Advertisement
Viral Video: भाजपा नेता पर महरबान हुए मुसलमान; नोट से भरे बक्से से तौल दिया
Siraj Mahi|Updated: Nov 19, 2024, 09:39 AM IST
Share

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा के मुसलमान भाजपा नेता पर मेहरबान हैं. उन्होंने अपने नेता को नोटो से तौल दिया है. कुंदरकी में उपचुनाव होने हैं. जिस दिन यहां चुनाव के लिए प्रचार बंद हुआ उसी दिन मुसलमानों ने अपनी दरियादिली दिखाई. इस मामले का वीडियो बनाया गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो

भाजपा उम्मीदवार को नोटों से तौला
कुंदरकी विधानसभा इलाके के मुसलमानों ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर पर अपना प्यार लुटाया. एक सभा में पहुंचे मुस्लिम लोगों ने रामवीर ठाकुर को नोटों से भरे बक्से से तौल दिया. इस मामले का वीडियो भी बनाया गया. वीडियो कमालपुर फतेहाबाद गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर इलेक्ट्रानिक कांटा रखा है. पहले कांटे पर रामवीर ठाकुर चढ़े और उनका वजन किया गया. इसके बाद तराजू पर नोटों से भरे बक्से को रखा गया.

पहले मुसलमानों ने दिया सपा को सपोर्ट
आपको बता दें कि कुंदरकी विधानसभा सीट सपा के दबदबे वाली मानी जाती है. यह सीट लंबे वक्त से सपा के पास रही है, लेकिन अब शेख जादा बिरादरी ने सपा से नाराजगी जताई है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. यहां शेख जादा बड़ी तादाद में रहते हैं. ऐसे में यहां से सपा का जीतना मुश्किल लग रहा है.

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh के मुरादाबाद में मु्स्लिम कैफे पर इल्जाम; पुलिस से की बंद कराने की मांग

मुसलमानों ने दिया भाजपा को सपोर्ट
कुंदरकी विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में सपा को सपोर्ट मिला था. लेकिन यहां विकास काम नहीं होने से यहां के उम्मीदवार खासा नाराज हैं. एक मतदाता ने टीवी9 को दिए इंटरव्यू में कहा कि "सपा ने हमें कोई विकास नहीं दिया है. हमारे क्षेत्र की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं, इसलिए इस बार हम बीजेपी को समर्थन देने का मन बना रहे हैं." लोगों को उम्मीद है कि भाजपा उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह उनकी परेशानियों को समझेंगे.

Read More
{}{}