trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02623289
Home >>Zee Salaam Viral

Viral Video: सऊदी अरब में लड़की ने घोड़े पर सवार होकर की ऐसी हरकत कि वायरल हो गया वीडियो

Viral Video: सऊदी अरब की एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सऊदी अरब की एक लड़की घोड़े पर सवार होकर एक स्टोर गई और वहां से उसने दवाएं खरीदी.  

Advertisement
Viral Video: सऊदी अरब में लड़की ने घोड़े पर सवार होकर की ऐसी हरकत कि वायरल हो गया वीडियो
Siraj Mahi|Updated: Jan 30, 2025, 10:11 AM IST
Share

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बेहतरीन वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो आपको बहुत ज्यादा हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सऊदी अरब का है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सऊदी अरब में एक लड़की घोड़े पर सवार होकर मेडिकल स्टोर चली गई. वीडियो पर कई यूजर रिएक्शन दे रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो:

वीडियो में क्या है? 
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सऊदी अरब की मशहूर घुड़सवार शहद अल-शिमरी घोड़े पर सवार होकर दवा खरीदने एक स्टोर पहुंची हैं. वह घोड़े पर बैठी-बैठी स्टोर में घुसीं और वहां दवाएं खरीदीं. जब वह दवाएं खरीद रही हैं, तब उनका गोड़ा हिल रहा है. इस दौरान वह अपने घोड़े को इशारे से शांत कर रही हैं. शिमरी ने काले कपड़े पहने हुए हैं. उन्होंने कोई हिजाब या नकाब नहीं पहना है. 

यह भी पढ़ें: रिपब्लिक डे पर स्कूल में धार्मिक गीत पर बुर्का में डांस स्टेप; हिन्दू और मुसलमान दोनों को लगी मिर्ची

कौन है घोड़े पर सवार लड़की
शहद अल शिमरी 20 साल के आस पास हैं. वह सऊदी अरब में सबसे बेहतरीन घुड़सवार में से एक हैं. वह घोड़े पर बेहतरीन तरीके से सवारी करने और उस पर कंट्रोल करने के लिए जानी जाती हैं. उनका उनके घोड़े से भी बहुत अच्छा तालमेल है. वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घोड़ों के साथ कई फोटो शेयर करती हैं. उनके फैंस उनकी फोटो और वीडियो को खूब लाइकर करते हैं.

लोग कर रहे कमेंट
इस वीडियो को कई यूजर लाइक कर रहे हैं तो कई यूजर इस पर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि "पहले इनकी ड्रेस देखो, इनका इस्लाम से कोई लेना देना नहीं." एक यूजर ने लिखा है कि "यह बेहूदा है." एक यूजर ने लिखा है कि "यह लड़की सऊदी अरब का कल्चर खराब कर रही है." एक और यूजर ने लिखा है कि "मुझे लगता है कि सरकार इस पर कोई एक्शन लेगी."

Read More
{}{}