trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02424696
Home >>Zee Salaam Viral

Viral Video: 3 साल की बच्ची ने गाया ऐसा गाना कि हैरान रह गई दुनिया; मिले 224 मिलियन व्यूज

Viral Video: सोशल मीडिया पर तीन साल की बच्ची की एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में बच्ची गाना गा रही है. जो भी इस गाने को सुनता है. वह इसे बार बार सुनता है. वीडियो पर कई करोड़ व्यूज आ चुके हैं.

Advertisement
Viral Video: 3 साल की बच्ची ने गाया ऐसा गाना कि हैरान रह गई दुनिया; मिले 224 मिलियन व्यूज
Siraj Mahi|Updated: Sep 11, 2024, 10:30 AM IST
Share

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर बेहतरीन वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार डांस और कई बार गाने के वीडियो खूब वायरल होते हैं. इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची गाना गा रही है. इस वीडियो को अब तक 224 मिलियन लोगों ने देख लिया है. वीडियो हैरान कर देने वाला है. 

देखें वायरल वीडियो:

 

वीडियो पर 224 मिलियन व्यूज
छोटी लड़की एक पियानो बजाने वाले शख्स के साथ गाना गा रही है. ये बच्ची महज 3 साल की है. बच्ची हॉलीवुड फिल्म 'टाइटैनिक' का गाना 'माई हार्ट विल गो ऑन' गा रही है. जो भी एक बार इस गाने को सुन रहा है, वह इसे बार-बार सुन रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 'emilio.piano' नाम के यूजर ने शेयर किया है.

वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पियानो बजा रहा है. इस दौरान उसके पास एक छोटी सी बच्ची आती है. वह उससे एक खास धुन बजाने को कहती है. इसके बाद वह शख्स खास धुन बजाता है. इसके बाद लड़की गाना शुरू करती है. लड़की की मासूम आवाज सुनकर सब वहीं रुक जाते हैं. वहां मौजूद लोग छोटी बच्ची का गाना सुनकर हैरान होते हैं. जो भी गाने को सुनता है, उसका मुंह खुला का खुला रह जाता है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स ने हथैड़े से तोड़ा वंदे भारत ट्रेन का शीशा; यूजर ने कर डाली ये मांग

यूजर ने क्या कहा?
वीडियो शेयर करते हुए emilio.piano ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि तीन साल की सिंगर मेरे पास आई और उसने मुझसे 'टाइटैनिक' की धुन बजाने को कहा. यह एक बेहतरीन लम्हा था. इस पोस्ट पर कई यूजर कमेंट कर रहे हैं और इस गाने को बार-बार सुन रहे हैं. उम्मीद है आपको भी ये वीडियो बहुत पसंद आएगा.

Read More
{}{}