trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02495475
Home >>Zee Salaam आलमी ख़बरें

Spain Floods: स्पेन में बाढ़ की तबाही, अब तक 95 लोगों की मौत; रेस्क्यू में जुटी सेना

Floods in Spain: स्पेन के पूर्वी हिस्से में आई अचानक बाढ़ की वजह से अब तक 95 लोगों की मौत हो गई है.  इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के कर्मियों के अलावा बचाव कार्य में सेना के 1,100 सैनिकों को तैनात किया गया है. 

Advertisement
 Spain Floods: स्पेन में बाढ़ की तबाही, अब तक 95 लोगों की मौत; रेस्क्यू में जुटी सेना
Zee Salaam Web Desk|Updated: Oct 31, 2024, 08:28 AM IST
Share

Floods in Spain: स्पेन में बाढ़ का कहर जारी है. देश के पूर्वी हिस्से में अचानक आई बाढ़ की वजह से अब तक 95 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पानी के तेज बहाव में कई कारें और मवेशी बह गईं. शहर से कई गांवों का कॉन्टैक्ट टूट गया है. सैकड़ों गांव पानी से जलमग्न है. रेल लाइन एवं और नेशनल हाईवे अवरुद्ध हो गए.

स्पेन के प्राधिकारियों ने बुधवार को बताया कि देश के पूर्वी वेलेंशिया प्रांत में इमरजेंसी सेवाओं ने बुधवार को 92 मृतकों की तादाद की पुष्टि की. पड़ोसी कास्तिला ला मांचा क्षेत्र में दो अन्य लोगों जबकि दक्षिणी अंदालुसिया में एक शख्स की मौत की खबर है.

स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में मंगलवार को शुरू हुई मूसलाधार बारिश बुधवार को भी जारी रही, जिससे बाढ़ के हालात बदतर हो गए. रेल अथॉरिटी ने बताया कि एक ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसमें 300 लोग सवार थे. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

स्पेन के प्रेसिडेंट पेड्रो सांचेज ने कहा कि कई शहर बाढ़ से प्रभावित हैं. उन्होंने टेलीविजन पर ब्रॉडकास्ट अपने संबोधन में कहा, "जो लोग अपने परिवार वालों की तलाश कर रहे हैं, पूरा स्पेन उनका दर्द महसूस कर सकता है. हमारी प्राथमिकता आपकी मदद करना है. हम सभी जरूरी संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि हम इस त्रासदी से उबर सकें."

बचाव कार्य में सेना भी जुटी
पुलिस और बचाव दल की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी है.  रेस्क्यू टीम लोगों को घरों और कारों से बाहर निकालने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही है. बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में स्पेन के इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के कर्मियों के अलावा बचाव कार्य में सेना के 1,100 सैनिकों को तैनात किया गया है. 

अगले दो दिनों तक बारिश का अनुमान
स्पेन की केंद्र सरकार ने बचाव कोशिशों में मदद के लिए एक क्राइसिस कमेटी गठित की है. स्पेन की राष्ट्रीय मौसम सेवा के मुताबिक, देश में बृहस्पतिवार तक तूफान का असर बरकरार रहने का पूर्वानुमान है.

Read More
{}{}