trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02131740
Home >>Zee Salaam आलमी ख़बरें

रियो डी जनेरियो में पुलिस ने इसलिए मारे छापे; 9 लोगों की मौत 6 जख्मी

Rio de Janeiro Police Raid: ब्राजील के शहर रियो डी जनेरियो में पुलिस ने ड्रग तस्करी के खिलाफ छापे मारे हैं. छापेमारी में 9 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा यहां 6 लोग घायल भी हुए हैं.

Advertisement
रियो डी जनेरियो में पुलिस ने इसलिए मारे छापे; 9 लोगों की मौत 6 जख्मी
Siraj Mahi|Updated: Feb 28, 2024, 09:59 AM IST
Share

Rio de Janeiro Police Raid: ब्राजील के रियो डी जनेरियो के कई बड़े और कम आय वाले इलाके में मंगलवार सुबह पुलिस छापे में कम से कम 9 लोग मारे गए और 6 घायल हो गए. पुलिस ने एक बयान में ये जानकारी दी है. जिन लोगों पर छापे मारे गए वह ड्रग तस्करी में शामिल थे. ज्यादातर छापे उत्तरी इलाकों पर मारे गए.

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें
स्थानीय निवासियों ने सोशल मीडिया पर भीषण गोलीबारी के वीडियो और तस्वीरें साझा कीं. ऑपरेशन जारी रहने के दौरान सार्वजनिक परिवहन और स्कूल बंद होने के कारण हजारों बच्चों को घर पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. टीवी प्रसारक ग्लोबो न्यूज ने बैरिकेड्स की तस्वीरें दिखाईं- जो रबर टायर, फर्नीचर, कारों से बने थे. ये बैरिकेड्स पुलिस को धीमा करने के लिए अपराधियों द्वारा आग लगा दी जाती थी. 

दोपहर में हुई छापेमारी
ब्राज़ील में बंदूक हिंसा की वास्तविक समय की रिपोर्टिंग करने वाले एक गैर-लाभकारी संगठन, फ़ोगो क्रूज़ादो के मुताबिक, अलेमाओ परिसर में गोलीबारी की खबरें दोपहर के मध्य में सुनई दे रही थीं.

पुलिस को मिले हथियार
पिछले साल अगस्त में इसी शहर में पुलिस ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाया था. इस ऑपरेशन में 9 लोग मारे गए थे. इस ऑपरेशन में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ था. ऑपरेशन के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में हथियार भी मिले थे. पुलिस के मुताबिक उन्हें इस बात की खूफिया जानकारी मिली थी कि आपराधिक गुट के नेता यहां मीटिंग कर रहे हैं.

मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई
यह कार्रवाई ब्राजील के दक्षिण पूर्वी इलाके में हुए एक हिंसक मामले के बाद हुई थी. पुलिस ने यहां देश की सबसे ज्यादा घनी आबादी में मादक पदार्थों की तस्करी और आपराधिक गिरोहों पर कार्रवाई की थी. पुलिस के मुताबिक कार्रवाई के बाद आम जनता को राहत मिलेगी.

Read More
{}{}