trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01045356
Home >>Zee Salaam आलमी ख़बरें

दिग्गज फुटबॉलर माराडोना की घड़ी असम से बरामद, अपने ससुराल से पकड़ा गया चोर

वाजिद को चैराईदेव के मोरनहाट में उसके ससुर के घर से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह कथित तौर पर घड़ी चुराकर छिपा हुआ था.

Advertisement
फोटो ट्विटर से
फोटो ट्विटर से
Zee Media Bureau|Updated: Dec 11, 2021, 02:04 PM IST
Share

सरफुद्दीन/गुवाहाटी: असम और दुबई की पुलिस ने बड़ा काम किया है. दोनों ने मिल कर असम से उस शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने फुटबॉलर डिएगो माराडोना (Diego Maradona) की घड़ी चुराई थी. 

असम और दुबई की पुलिस ने आरोपी वाजिद हुसैन (Wajid Hussain) को असम के चराइदेव से एक गिरफ्तार किया. हुबोट घड़ी को बरामद करने के लिए असम पुलिस ने भारतीय संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से दुबई पुलिस के साथ समन्वय किया. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में मिला Omicron का दूसरा केस, जिम्बाब्वे से लौटा शख्स संक्रमित

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा (Himanta Biswa Sarma) सरमा ने इसकी जानकारी दी. हिमंत बिस्वा सरमा ने एक ट्वीट में कहा, एक साझा इंटरनेशनल मिशन के तहत असम पुलिस और दुबई पुलिस ने दिग्गज डिएगो माराडोना की लिमिटेड एडिशन Hublot घड़ वाजिद हुसैन से बरामद की है. कानून के तहत वाजिद को सजा दी जाएगी.

 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाजिद को चैराईदेव के मोरनहाट में उसके ससुर के घर से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह कथित तौर पर घड़ी चुराकर छिपा हुआ था. दुबई में एक निजी कंपनी में काम करने के दौरान वाजिद ने लग्जरी घड़ी चुरा ली थी. वह 15 अगस्त, 2021 को भारत लौटा और पुलिस से छिपकर असम राज्य में घूमता रहा.

 

Zee Salaam Live TV: 

Read More
{}{}