trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02379153
Home >>Zee Salaam आलमी ख़बरें

अमेरिका तक पहुंची बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमले की आंच; हुआ विरोध

Bangladesh News: हाल ही में रिजर्वेशन के खिलाफ बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. इसके बाद यहां अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हुआ. इसके बाद अमेरिका में वाइट हाउस के बाहर हिंदुओं ने प्रदर्शन किया है.

Advertisement
अमेरिका तक पहुंची बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमले की आंच; हुआ विरोध
Siraj Mahi|Updated: Aug 11, 2024, 06:15 PM IST
Share

Bangladesh News: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार केखिलाफ अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में मौजूद व्हाइट हाउस के बाहर हिंदू समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन करने वाले लोगों में अमेरिकी हिंदू, भारतीय-अमेरिकन और बांग्लादेशी-अमेरिकन लोग शामिल हैं. ये लोग बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं के नरसंहार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

अमेरिका में हिंदुओं का प्रदर्शन
व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोग, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का आरोप पाकिस्तान की सरकार और वहां की खुफिया एजेंसी ISI पर लगा रहे हैं और तुरंत हिंसा रोकने की अपील कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बांग्लादेश मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान भारत और दक्षिण एशियाई मूल के करीब 100 से 150 लोग मौजूद थे. उसमें से कुछ 1971 में हुई हिंसा के पीड़ित भी थे.

यह भी पढ़ें: छात्रों ने नहीं, अमेरिका ने किया बांग्लादेश में तख्तापलट? पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का चौंकाने वाला दावा

बांग्लादेश में  बड़ी रैली
इससे पहले, देशव्यापी हिंसा, अराजकता और अशांति के बीच शनिवार को हजारों हिंदू बांग्लादेश के मध्य में चिट्टागोंग में जमा हुए थे. उन्होंने देश के भीतर हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ एक विशाल रैली निकाली और सुरक्षा तथा समान अधिकारों की मांग की. बता दें 5 अगस्त को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से बांग्लादेश के 52 जिलों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों, खासकर हिंदुओं के उत्पीड़न की असंख्य घटनाएं सामने आई हैं.

सैकड़ों हिंदू घायल
चिट्टागोंग के ऐतिहासिक चेरगी पहाड़ चौराहे पर आयोजित विशाल विरोध रैली को लेकर अनुमान लगाया गया कि इसमें सात लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें हिंदुओं के खिलाफ चल रही हिंसा का विरोध किया गया. माना जाता है कि पिछले कुछ दिनों में कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के घरों, व्यवसायों और यहां तक ​​​​कि मंदिरों पर हमला किया है, जिसमें सैकड़ों हिंदू घायल हो गए हैं.

Read More
{}{}