Japan Plane Crash: जापान के टोक्यो हानेडा एयरपोर्ट के रनवे पर आज यानी 2 जनवरी को दो विमान आपस में टकरा गई. जिससे प्लेन में भीषण आग लग गई. प्लेन में 379 मुसाफिर सवार थे. जापानी मीडिया के मुताबिक, प्लेन के लैंडिंग के बाद दूसेर विमान से टकाराने की वजह से आग लगने की घटना सामने आई है. दोनों प्लेनों के टक्कर के बाद 5 मुसाफिर लापता बताए जा रहे हैं.
— ANI (@ANI) January 2, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस फ्लाइट में आग लगी है उसका नंबर JAL 516 था और विमान ने होक्काइडो से उड़ान भरी थी. प्लेन स्थानीय समयानुसार 16:00 बजे न्यू चिटोस एयरपोर्ट से रवाना हुई और 17:40 बजे हानेडा में लैंड करने वाली थी. NHK पर लाइव फुटेज में प्लेन की खिड़कियों से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही है. एयरलाइन ने कहा, "सभी 379 मुसाफिर और चालक दल को निकाल लिया गया है, लेकिन 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
कोस्ट गार्ड ने क्या कहा?
जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कोस्ट गार्ड ने कहा है, "उसका एक प्लेन हानेडा एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के एक विमान से टकरा गया. कोस्ट गार्ड के विमान में कुल 6 लोग सवार थे. घटना के बाद इनमें से 5 लोग लापता हो गए, लेकिन उनका पता लगा लिया गया है."
प्लेन क्रैश में 520 मुसाफिरों की हुई थी मौत
जानकारी के मुताबिक, जापान में दशकों से कोई प्लेन दुर्घना नहीं हुई है. मुल्क की अब तक की सबसे भीषण दुर्घटना साल 1985 में हुई थी, जब टोक्यो से ओसाला जा रही एक विमान मध्य गुनमा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 520 मुसाफिरों और चालक दल की मौत हो गई थी.