trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02074201
Home >>Zee Salaam आलमी ख़बरें

भारत आया था म्यांमार का सैन्य विमान, रनवे से फिसलकर दो हिस्सों में बंटा, 6 लोग जख्मी

Myanmar Aircraft Skids: म्यांमार से भारत आया एक सैन्य विमान लेंगपुई में टेबलटॉप रनवे पर लैंडिंग के दौरान फिसल गया. फिसलने के बाद विमान दो हिस्सों में बंट गया. विद्रोही गुटों से झड़प के बाद म्यांमार के सैनिक भारत आए थे.-

Advertisement
भारत आया था म्यांमार का सैन्य विमान, रनवे से फिसलकर दो हिस्सों में बंटा, 6 लोग जख्मी
Siraj Mahi|Updated: Jan 23, 2024, 12:36 PM IST
Share

Myanmar Aircraft Skids: म्यांमार का एक सैन्य विमान रनवे से फिसल गया. इसके बाद यह जहाज दो हिस्सों में बंट गया. विमान में 12 सवार थे. इसमें से 6 लोग जख्मी हो गए हैं. ये विमान अपने सैनिकों को वापस बुलाने के लिए भारत आया था. म्यांमार के सैनिक अपने देश में विद्रोही समूहों के साथ संघर्ष के बाद पूर्वोत्तर राज्य में शरण लिए हुए थे. सैन्य विमान मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया.

मिजोरम के आईजॉल में मौजूद लेंगपुई में टेबलटॉप रनवे पर लैंडिंग करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण है. यहां पर लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसल गया. 

भारत ने सोमवार को कम से कम 184 म्यांमार सैनिकों को वापस उनके देश भेज दिया. असम राइफल्स के एक आधिकारिक बयान में तस्दीक की कि पिछले हफ्ते कुल 276 म्यांमार सैनिक मिजोरम में दाखिल हुए थे और सोमवार को उनमें से 184 को वापस म्यांमार भेज दिया गया. बाकी बचे 92 सैनिकों को आज यानी मंगलवार वापस म्यांमार भेजा जाना था.

यह भी पढ़ें: म्यांमा से भागकर मिजोरम आए सैनिक, भारत ने 184 सैनिकों को वापस भेजा

म्यांमा के सैनिक 17 जनवरी को हथियारों और गोला-बारूद के साथ दक्षिणी मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में भारत-म्यांमा-बांग्लादेश सीमा पर स्थित बांडुकबंगा गांव में घुस गए और असम राइफल्स के पास पहुंचे थे. सैनिकों के शिविर पर 'अराकान आर्मी' के लड़ाकों ने कब्जा कर लिया था, जिसके बाद ये सैनिक भागकर मिजोरम पहुंचे थे.

स्वतंत्र रखाइन राज्य के लिए लड़ने वाले म्यांमार के विद्रोही समूह 'अराकान आर्मी' के लड़ाकों ने सैनिकों के शिविर पर कब्ज़ा कर लिया था और उन्हें मिजोरम की ओर भागने के लिए मजबूर किया था.

इससे पहले भी म्यांमार के सैनिक भारत आए हैं. अब तक कुल 635 सैनिक भागकर मिजोरम आ चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि भागकर आए सभी सैनिकों में से 359 सैनिकों को पहले ही उनके देश वापस भेजा जा चुका है.

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

Read More
{}{}