trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02118246
Home >>Zee Salaam आलमी ख़बरें

Philippines News: फौज और दहशतगर्दों के बीच भीषण गोलीबारी; 7 सैनिकों की हुई मौत

Philippines News: फिलीपींस के सैनिकों की दहशतगर्दों से झड़प हुई है, जिसमें कम से कम 7 सैनिकों की मौत हो गई है. वहीं, दो दहशतगर्द मारे गए हैं. यह झड़प फिलीपींस के दक्षिणी इलाके में हुई है.

Advertisement
Philippines News: फौज और दहशतगर्दों के बीच भीषण गोलीबारी; 7 सैनिकों की हुई मौत
Tauseef Alam|Updated: Feb 19, 2024, 08:45 PM IST
Share

Philippines News: फिलीपींस के सैनिकों की दहशतगर्दों से झड़प हुई है, जिसमें कम से कम 7 सैनिकों की मौत हो गई है. वहीं, दो दहशतगर्द मारे गए हैं. यह झड़प फिलीपींस के दक्षिणी इलाके में हुई है. फौज के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. 

सेना प्रमुख जनरल रोमियो ब्राउनर ने क्या कहा?
सेना प्रमुख जनरल रोमियो ब्राउनर जूनियर ने कहा, "लानाओ डेल नॉर्ट प्रांत के मुनाई शहर के पास इस्लामिक स्टेट समूह से संबंधित एक छोटे संगठन दौला इस्लामिया के लड़ाकों के खिलाफ 18 फरवरी को फौज के हमले में चार दूसरे सैनिक घायल हो गए हैं." सैन्य अधिकारियों ने कहा कि सैनिक अभी भी उग्रवादियों की तलाश कर रहे हैं जो घटनास्थल से भाग गए हैं.  

सेना प्रमुख ने खाई कसम
सेना प्रमुख ब्राउनर ने मारे गए और घायल सैनिकों को न्याय दिलाने की कसम खाई है. उन्होंने सैनिकों के परिवारों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा, ''मैं उनके परिवारों और फिलीपींस के हर नागरिक को आश्वासन देता हूं कि न्याय मिलेगा और दुश्मन को पकड़ने के लिए सभी कोशिश की जाएगी."

दहशतगर्दों को खत्म करने के लिए ऑपरेशन जारी
उन्होंने आगे कहा, ''हमारे सैनिक इस काम को पूरा करने और स्थानीय उग्रवादी समूहों को हमेशा के लिए खत्म करने के ऑपरेशन को पूरा करने के लिए प्रेरित हैं.'' सेना ने तीन दिसंबर को हुए बम विस्फोट के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद सैन्य हमलों की एक श्रृंखला में दौला इस्लामिया के 18 उग्रवादियों को मार डाला जिसमें कथित तौर पर इसके नेता भी शामिल हैं. मरावी स्टेट यूनिवर्सिटी में कैथोलिक सभा के दौरान हुए बम धमाके में चार लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि दूसरे 50 लोग घायल हो गए थे. 

Read More
{}{}