Isha Malviya: बिग बॉस का फेम रहीं ईशा मालवीया अक्सर अपने मस्ती भरे और डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनको एयरपोर्ट पर देखा गया. अगर ईशा के लुक की बात की जाए, तो उन्होंने बहुत ही कूल और फंकी आउटफिट पहना हुआ था. अपने फैंस के साथ फोटो भी क्लिक करवाई और पैप्स से अच्छे से बात भी की. फैंस ने लिखा कितनी प्यारी है ईशा. आप भी देखें ये वीडियो.........