Woman Dance Reel: पालगुनी पाठक का हर गाना लोगों की जुबान पर रटा हुआ है. सिंगर का अतबक का सबसे फेमस गाना 'मैंने पायल है छनकाई' पर लड़की ने लाइट्स बन कर इतना बेहतरीन डांस किया कि एक-एक स्टेप्स और रिदम पर नाचते देख लोग इम्प्रेस हो गए. लड़की का ये माइंड ब्लोइंग डांस वीडियो देख यूजर्स भी जमकर तारीफ कर रहे. एक शख्स ने लिखा- टैलेंट चमक रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा- रियल वीडियो इज मिलियन व्यूज. आप भी देखें ये वीडियो....................................................