Home >>BH jamui
जमुई में फरार नक्सली बासो मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया (File Photo)
ब्रेकिंग न्यूज

Breaking News: कई वर्षों से फरार नक्सली बासो मंडल चढ़ा पुलिस के हत्थे, बिल्ली गांव से गिरफ्तार

Jamui News: बिहार के जमुई में कई वर्षों से फरार नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले की चिहरा पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बिल्ली गांव से नक्सली बासो मंडल को धर दबोचा है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान बासो मंडल पिता रामेश्वर मंडल ग्राम बिल्ली के निवासी के तौर पर हुई है.
 
खबर अपडेट हो रही है...

ये खबर अभी-अभी आई है. और जानकारी मिलते ही खबर अपडेट की जाएगी। ताजा अपडेट जानने के लिए रिफ्रेश करें.

TAGS