दिल्ली में DDA ने 7500 फ्लैट्स के लिए 'अपना घर आवास योजना' शुरू की है.

PUSHPENDER KUMAR
Jun 06, 2025

EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैट्स नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर में उपलब्ध हैं.

योजना के तहत 25% छूट मिल रही है और फ्लैट्स की बुकिंग तेजी से चल रही है.

बुकिंग के बाद 60 दिन में पूरा भुगतान करना होता है, लेकिन एक खास विकल्प भी है.

दिव्यांगजनों को विशेष सुविधा दी गई है — उन्हें सिर्फ 25% पैसा देना होगा.

शेष 75% राशि EMI में आसान किस्तों के रूप में दी जा सकती है.

EMI की अवधि 15 साल होगी और ब्याज दर सिर्फ 10% होगी.

60 दिन में भुगतान न होने पर 30 दिन और मिलेंगे, थोड़ा ब्याज देकर.

अब दिल्ली में घर का सपना सिर्फ सपना नहीं रहा, हकीकत बन सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story