दिल्ली मेट्रो के बारे में ये नहीं जानते होंगे आप

Harshit Singh
Jun 18, 2025

दिल्ली में लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक रूट पर तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो देश में पहली बार होगा.

दिल्ली मेट्रो का शुभंकर एक बच्ची है, जिसका नाम 'मैत्री' है. उसका जन्म 2012 में दिल्ली मेट्रो के एक कोच में हुआ था.

दिल्ली मेट्रो के हर कोच में एक लाल रंग का इमरजेंसी बटन होता है, जिसे दबाकर आप मेट्रो चालक को सूचना दे सकते हैं.

दिल्ली मेट्रो में कोचों की संख्या हमेशा सम होती है. जैसे दो, चार या आठ

दिल्ली मेट्रो का पहला कॉरिडोर रेड लाइन था, जिसका उद्घाटन 2002 को हुआ था.

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर नहीं बल्कि छात्र नेता राजीव गोस्वामी के नाम पर रखा गया है.

मेट्रो का हिंदी में नाम भूमिगत रेल, सबवे या त्वरित रेल भी कहा जाता है.

दिल्ली मेट्रो में घोषणाएं अंग्रेजी में दूरदर्शन की पूर्व समाचार एंकर रिनी साइमन खन्ना और हिंदी में शम्मी नारंग द्वारा की जाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story