IAS-IPS Factory: मुखर्जी नगर कैसे बन गया 'आईएएस फैक्ट्री', जानिए इसके पीछे की कहानी
Harshit Singh
Jun 29, 2025
कोचिंग संस्थानों का हब: मुखर्जी नगर में कई प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान हैं, जो छात्रों को IAS, IPS और अन्य सिविल सेवा पदों के लिए तैयार करते हैं.
छात्रों का जमावड़ा: देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों छात्र यहां यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आते हैं.
सफलता का केंद्र: इन कोचिंग संस्थानों और मुखर्जी नगर के पढ़ाई-प्रेरक माहौल के कारण हर साल बड़ी संख्या में छात्र यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर IAS, IPS और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर चयनित होते हैं.
प्रतियोगी माहौल: यहां छात्रों के बीच एक मजबूत प्रतिस्पर्धी माहौल होता है, जो उन्हें अधिक मेहनत करने और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है.
मुखर्जी नगर में विभिन्न कोचिंग संस्थान, पुस्तकालय, किताब की दुकानें और छात्रावास स्थित हैं.
छात्रों का शहर: देशभर से छात्र यहां आते हैं, जिससे मुखर्जी नगर को एक जीवंत और बहुसांस्कृतिक माहौल मिलता है.
छात्रों का जीवन: मुखर्जी नगर में छात्रों का जीवन संघर्षों, सपनों और चाय की दुकानों पर होने वाली चर्चाओं से भरा होता है.
मुखर्जी नगर, दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर के पास स्थित है और 1990 के दशक से ही यह सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थानों का एक प्रमुख केंद्र बन गया है.
मुखर्जी नगर जाने के लिए निकटतम मेट्रो स्टेशन जीटीबी नगर है. यह स्टेशन मुखर्जी नगर से लगभग 1 किलोमीटर दूर है.
दिल्ली के मुखर्जी नगर जाने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन सदर बाजार है.