हरियाणा के इस खूबसूरत शहर में बसता हैं लोगो का दिल, वीकेंड पर घूमने का बनाएं प्लान
Harshit Singh
Jun 25, 2025
जींद शहर का जयंती देवी मंदिर पौराणिक कथाओं के अनुसार, पांडवों ने इस मंदिर का निर्माण देवी जयंती (विजय की देवी) के सम्मान में किया था.
जींद शहर में स्थित पांडु पिंडारा एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जहां महाभारत युद्ध के बाद पांडवों ने अपने पूर्वजों के लिए पिंडदान किया था.
जींद शहर का रामराय एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जो भगवान परशुराम से जुड़ा हुआ है. यह जींद-हांसी रोड पर जींद से 8 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है.
जींद शहर में धमतान साहिब एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा है. यह ऋषि वाल्मीकि के आश्रम और भगवान राम के अश्वमेध यज्ञ स्थल के रूप में भी जाना जाता है.
जींद शहर का रानी तालाब, जिसे भूतेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, जींद का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.
जींद शहर में अर्जुन स्टेडियम और एकलव्य स्टेडियम खेलकूद के लिए प्रसिद्ध स्थान हैं.
जींद शहर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है, और यह माना जाता है कि पांडवों ने देवी जयंती के सम्मान में यहा एक मंदिर बनवाया था.
जींद को 'हरियाणा का दिल' कहा जाता है, जो इसके ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को दर्शाता है. यह शहर अपने मंदिरों, धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है.