Haryana: शैक्षिक नगर के नाम से जाना जाता है हरियाणा का ये शहर

Harshit Singh
Jul 08, 2025

तिलयार झील

तिलयार झील: यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो लगभग 20 एकड़ में फैला हुआ है. यह पिकनिक के लिए अच्छी जगह है.

भिंडावास झील :

भिंडावास झील: यह है झील एक आर्द्रभूमि और बर्ड सेंचुरी है, जो 12 वर्ग किलोमीटर में फैली है. यह पक्षी प्रेमियों के लिए बेस्ट जगह है.

राजीव गांधी खेल परिसर

राजीव गांधी खेल परिसर और चौधरी बंसीलाल स्टेडियम घरेलू क्रिकेट के लिए फेमस है.

ऑल इंडिया रेडियो केंद्र

ऑल इंडिया रेडियो केंद्र: यह हरियाणा राज्य का सबसे पुराना रेडियो स्टेशन है.

अस्थल बोहर मठृ

अस्थल बोहर मठ: यह एक 800 साल पुराना मठ है, जो रोहतक से लगभग 7 किलोमीटर दूर पूर्वी छोर पर स्थित है.

ज्ञानी चोर की बावड़ीृ

ज्ञानी चोर की बावड़ी: यह एक ऐतिहासिक बावड़ी है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर महम में स्थित है.

मानसरोवर पार्क

मानसरोवर पार्क: यह एक विशाल और सुंदर पार्क है, जो जॉगिंग, पिकनिक और बच्चों के लिए आदर्श है.

चिल्ल आउट जोन

चिल्ल आउट जोन: यह एक मनोरंजन पार्क है, जो लोगों को प्राकृतिक वातावरण में रोमांचक गतिविधियों का आनंद लेने का अवसर देता है.

स्प्लैश वाटर पार्क

स्प्लैश वाटर पार्क: यह वाटर पार्क सुखपुरा चौक, दिल्ली-हिसार रोड पर 5 एकड़ में फैला हुआ है और गर्मियों में लोकप्रिय पिकनिक स्थल है.

VIEW ALL

Read Next Story